Ranbir Kapoor- Alia Bhatt: रणबीर कपूर अपनी छोटी सी फैमिली के साथ हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी आलिया भट्ट, बेटी राहा और उनकी मां नीतू कपूर शामिल हैं. रणबीर अपनी फैमिली पर जान छिड़कते हैं. एक्टर ने अपनी डार्लिंग वाइफ आलिया संग अप्रैल 2018 में डेटिंग शुरू की थी और अप्रैल 2022 में शादी की थी. उसी साल कपल ने बेटी राहा का वेलकम भी किया था. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आलिया भट्ट रणबीर कपूर की पहली पत्नी नहीं थीं? रणबीर ने हाल ही में इसे लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने आलिया के साथ एक फेयरीटेल जैसी शादी की थी लेकिन रणबीर ने कहा है कि आलिया उनकी पहली पत्नी नहीं हैं.
एक क्रेजी फैन ने रणबीर के बंगले के गेट से की थी शादी
रणबीर कपूर के दुनियाभर में फैंस हैं. उनके ये फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. मैशेबल इंडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, रणबीर ने बताया कि एक महिला पंडित के साथ उनके बंगले में आई थी और घर के गेट से शादी कर ली. रणबीर ने खुलासा किया कि वह अभी भी अपनी ‘पहली पत्नी’ से मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
दरअसल रणबीर ने कहा, “मैं इसे पागलपन नहीं कहूंगा क्योंकि इसका इस्तेमाल निगेटिव तरीके से किया जाता है लेकिन मुझे याद है कि जब मेरे शुरुआती सालों में एक लड़की थी और मैं उससे कभी नहीं मिला लेकिन मेरे वॉचमैन ने मुझे बताया कि वह एक पंडित के साथ आई थी और मेरे गेट पर शादी कर ली थी. जिस बंगले में मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था, वहां गेट पर कुछ टीका और कुछ फूल थे. मैं उस समय शहर से बाहर था, मुझे लगता है कि यह काफी पागलपन था. मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं इसलिए मैं किसी समय आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं.”
आलिया ने कॉफ़ी विद करण में रणबीर से शादी की जताई थी ख्वाहिश
आलिया का बचपन का क्रश रणबीर कपूर थे. वह 11 साल की थी जब एक्ट्रेस ने रणबीर को संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में सपोर्टिंग असिस्टेंट रूप में काम करते देखा था. 2014 में आलिया ने बॉलीवुड में एंट्री की थी और कॉफ़ी विद करण के सेट पर बातचीत के दौरान उन्होंने रणबीर से शादी करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने शो पर ब्रह्मास्त्र की शूटिंग का किस्सा भी बताया था.
उन्होंने कहा था, “जब मैं बहुत लंबे समय के बाद सिंगल थी, तो मेरे आस-पास के सभी लोग, मेरी बहन और दोस्त कहते थे कि तुम और वह (रणबीर) साथ रहने वाले हो. हमने अपनी फ्लाइट में इस बारे में बात की. हम साथ बैठे थे और फिर उसकी सीट में कुछ गड़बड़ हो गई. बाद में उसकी सीट ठीक हो गई और जब हमने नोट्स एक्सचेंज किए. वहीं से माहौल शुरू हुआ और बाकी सब इतिहास है. “
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News