Alia-Ranbir Kitchen: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर बॉलीवुड की सबसे क्यूट किड्स में से हैं. वो अपने पापा-मम्मी के साथ अक्सर नजर आती हैं. जब भी पैपराजी राहा को देखते हैं तो वो उनकी फोटोज क्लिक करने लगते हैं. राहा की फोटोज खूब वायरल होती हैं. इसी बीच आलिया-रणबीर के किचन से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें बहुत ही क्यूट चीजें नजर आ रही हैं. इसमें सभी की नजर राहा की फोटो पर गई है.
आलिया भट्ट और रणबीर जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. उनका नया घर बनकर लगभग तैयार ही हो गया है. आलिया और रणबीर बेटी राहा के साथ अपने नए घर पर काम का जायजा लेने के लिए जाते रहते हैं. वो कितना काम हो गया है इसे लेकर डिसकस करते हुए भी नजर आते हैं. फिलहाल ये कपल पाली हिल के एक अपार्टमेंट में रहता है. जहां की किचन की कुछ झलक फैंस को देखने को मिली है.
राहा-आलिया और रणबीर का है एक स्कैच
आलिया-रणबीर के किचन बहुत ही सिंपल सा है. उसमें बहुत अच्छे से पर्सनल टच दिया हुआ है. किचन में एक कॉर्नर में छोटी ही एक राहा, आलिया और रणबीर की हाथों से बना स्कैच है. ये फोटो क्रिसमस के मौके का लग रहा है. इसके अलावा उनके फ्रिज पर जानवरों के मैगनेट लगे हुए हैं.
किचन में अच्छे से रोशनी आने के लिए एक बड़ी सी खिड़की बनी हुई है. साथ ही सेंट्रलाइज्ड एसी और स्टोव हुड भी है. आलिया-रणबीर के घर शेफ खाना बनाने गए थे. उन्होंने ही किचन की झलक फैंस को दिखाई है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रामायण की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं. वहीं आलिया के पास भी कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर और विक्की कौशल होंगे.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News