पुष्पा 2 की सक्सेस पर राम गोपाल वर्मा ने किया रिएक्ट

Must Read

Ram Gopal Varma Praises Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और लंबे समय तक अपनी जगह बनाए रहने वाली है. अल्लू अर्जुन की फिल्म की हर कोई तारीफ करते नहीं रुक रहा है. पुष्पा रोज कई रिकॉर्ड बना रही है. पुष्पा 2 की टिकट प्राइज को लेकर कुछ समय पहले फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आए थे. अब फिल्म की सक्सेस के बाद भी उन्होंने अल्लू अर्जुन और फिल्म की तारीफ में पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पुष्पा 2 को पैन इंडिया नहीं बल्कि तेलुगू इंडिया फिल्म बता दिया है.

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर आंधी ले आई है. फिल्म ने इतना जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है कि जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. फिल्म की कहानी इतनी अच्छी है कि हर कोई इसकी खूब तारीफ भी कर रहा है.

राम गोपाल वर्मा का पोस्ट हुआ वायरल
राम गोपाल वर्मा ने लिखा- ‘बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ी हिंदी फिल्म डब की हुई तेलुगू फिल्म पुष्पा 2 है. बॉलीवुड का सबसे बड़ा हिंदी फिल्म एक्टर एक तेलुगू एक्टर अल्लू अर्जुन है जो हिंदी नहीं बोल सकता है. तो ये अब पैन इंडिया नहीं बल्कि तेलुगू इंडिया है.’ पहले भी राम गोपाल वर्मा अल्लू अर्जुन की तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने लिखा था- हे अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 जंगली आग नहीं है..यह विश्व आग है.

हिंदी में नहीं करने वाले थे रिलीज
पुष्पा 2 की सक्सेस पार्टी में फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने खुलासा किया था कि शुरुआत में वो पुष्पा 2 को बाकी भाषाओं में रिलीज नहीं करने वाले थे लेकिन एसएस राजामौली ने उन्हें हिंदी में रिलीज करने के लिए पुश किया. उन्होंने कहा था कि अगर वो इस फिल्म को और भाषाओं में रिलीज नहीं करेंगे तो ये पैन इंडिया फिल्म नहीं बन पाएगी और तेलुगू फिल्म रह जाएगी.

पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में अल्लू अर्जन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -