Actor Threaten By Email From Pakistan: मुंबई के तीन बड़े कलाकारों को पाकिस्तान से धमकी भरा मेल आया है. सूत्रों ने बताया कि ये धमकी राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को मिली है. इसे लेकर मुंबई पुलिस ने राजपाल यादव की शिकायत पर FIR दर्ज की है. पुलिस को टीवी एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो की तरफ से भी शिकायत मिली है.
सूत्रों ने दावा किया कि ईमेल करने वाले ने ईमेल के अंत मे ‘BISHNU’ लिखा था. दावा किया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पता चला कि ईमेल करने वाले ने ईमेल पाकिस्तान से किया था. इस मामले में आगे की जांच चल रही है.
मेल में एक्टर्स को दी गई ये धमकी
पाकिस्तान से आए इस ईमेल में राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा के एक्शन पर नजर रखने का दावा किया गया है. मेल में लिखा है- ‘हम आपके हाल के एक्शन की निगरानी कर रहे हैं. हमारा मानना है कि ये जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं. ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है. हम आपसे इस मैसेज को बहुत गंभीरता से लेने और गोपनीयता रखने की रिक्वेस्ट करते हैं.’
मेलकर्ता ने मांगा 8 घंटे के अंदर जवाब
मेल में आगे लिखा है कि अगर मेलकर्ता की बात नहीं मानी गई तो राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को खतरनाम नतीजों से गुजरना होगा. मेलकर्ता ने सितारों से 8 घंटे के अंदर जवाब भी मांगा है. मेल में लिखा है- ‘ऐसा न करने पर नतीजे खतरनाक हो सकते हैं जो आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकते हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे. विष्णु.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News