राजकुमार की शादी में हुआ था अनोखा काम, पत्रलेखा ने एक्टर की मांग में भरा था सिंदूर, जानें वजह

0
15
राजकुमार की शादी में हुआ था अनोखा काम, पत्रलेखा ने एक्टर की मांग में भरा था सिंदूर, जानें वजह

Rajkummar Rao On Putting Sindoor On Himself: राजकुमार राव ने साल 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर पत्रलेखा से शादी रचाई थी. कपल ने अपनी शानदार वेडिंग फोटोज से फैंस को खुश कर दिया था. वहीं राजकुमार राव ने अपना वेडिंग वीडियो भी शेयर किया था जिसमें ना सिर्फ वे अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरते हैं, बल्कि पत्रलेखा ने भी एक्टर के माथे पर सिंदूर लगाया था. अब तीन साल बाद राजकुमार ने इसकी वजह बताई है.

मोजो स्टोरी पर बरखा दत्त के साथ बातचीत के दौरान राजकुमार राव ने कहा, ‘उस पल ये बहुत इंपल्सिव था, मुझे लगा कि क्यों क्या वो सिर्फ सिन्दूर, मंगलसूत्र और चूड़ा पहन रही है? मुझे लगा कि उसे इतना कुछ पहनना है, मैं सिर्फ अंगूठी पहन रही हूं, मैंने उससे पूछा कि तुम्हें भी मुझे सिंदूर लगाना चाहिए, ये बराबर होना चाहिए.’

सिंदूर लगाने पर कैसा था पत्रलेखा का रिएक्शन?
राजकुमार ने इस बारे में भी बात की, जब पत्रलेखा से सिंदूर लगाने के लिए कहा तो उनका क्या रिएक्शन था. एक्टर ने कहा- ‘मुझे लगता है कि वो बहुत खुश थी लेकिन हम दोनों शादी करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. वो पल बाद में बहुत बड़ा हो गया, लेकिन उस समय हमने नहीं सोचा था कि यह बॉक्स से बाहर है. वो मुझे बहुत अच्छे से जानती है और ये कुछ ऐसा है जिसकी मुझसे उम्मीद की जाती है. लेकिन मुझे खुशी है कि इसने इतने सारे दिलों को छू लिया.’

Rajkummar Rao and Patralekhaa are married, share first pics as husband and  wife; Priyanka Chopra cannot stop crying | Bollywood - Hindustan Times

शादी के इस वचन को लेकर कंफर्टेबल नहीं थे एक्टर
‘स्त्री 2’ एक्टर आगे बताते हैं कि उन्होंने शादी के दौरान होने वाली रस्मों पर भी पूरा ध्यान दिया. उन्होंने कहा- ‘हमारे फेरों के दौरान भी, हम जानना चाहते थे कि पंडित जी क्या कह रहे थे? हमने उनसे हर मंत्र के पीछे का मतलब पूछा. पत्रलेखा के लिए गए कुछ वचनों के साथ हम कंफर्टेबल नहीं थ. मिसाल के तौर पर एक वचन में कहा गया था कि वो मुझ पर गुस्सा नहीं हो सकती और मुझे लगा कि ऐसा नहीं होने वाल है, ये वैलिड नहीं है.’

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here