राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक थे. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड में राज कपूर की फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था. जब डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना को डेट कर रही थीं उस दौरान अफवाहें आने लगी थीं कि वो अपने को-स्टार रजा मुराद के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं. अब रजा मुराद ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इन सब खबरों को बकवास बताया है.
रजा मुराद ने फिल्मी चर्चा को दिए पॉडकास्ट में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बारे में बात की. रजा मुराद ने कहा- ‘उस समय उर्वशी नाम का एक न्यूजपेपर आता था. जिसमें लिखा था कि रजा मुराद और डिंपल कपाड़िया एक ही कार में फिल्म सिटी आए. राजेश खन्ना वहां शूटिंग कर रहे थे. जब उन्होंने डिंपल से बात करना शुरू किया तो रजा ने उन्हें अपने साथ चलने को कहा, जिसके बाद राजेश खन्ना ने रजा मुराद को थप्पड़ मार दिया.’
रजा मुराद ने किया रिएक्ट
रजा मुराद ने कहा- ‘ना मैं कभी डिंपल के साथ फिल्मसिटी गया और न ही इस तरह की सिचुएशन सामने आई और न ही मैं डिंपस और राजेश खन्ना एक जगह पर मिले. हम काकाजी के साथ अलग और डिंपल के साथ अलग शूट करते थे. इन अफवाहों में एक परसेंट भी सच्चाई नहीं है. ये 100 प्रतिशत झूठ है.’
जर्नलिस्ट ने नहीं कहा कुछ
रजा मुराद ने आगे बताया कि जिस जर्नलिस्ट ने वो आर्टिकल लिखा था वो उससे एक पार्टी में मिले थे. उन्होंने कहा- ‘मैंने उसे इस बारे में कोई बात नहीं की. मैं उससे वैसे ही मिला जैसे हमेशा मिलता था क्योंकि जब आप किसी और की पार्टी में होते हैं तो आपके पास उसे खराब करने का हक नहीं होता है. हो सकता था कि मैं उनसे बहस या हाथापाई भी कर लेता, क्योंकि उन्होंने मुझ पर इतना बुरा आरोप लगाया था. लेकिन ये किसी और की पार्टी थी, इसलिए वहां कोई कड़वाहट या बदतमीज़ी नहीं होनी चाहिए थी. इसलिए मैं बिल्कुल नॉर्मल रहा.’
ये भी पढ़ें: Panchayat के हर सीजन के साथ बढ़ती है स्टार कास्ट की सैलरी? कैसे दी जाती है पेमेंट? ‘प्रह्लाद चा’ ने दी एक-एक डिटेल
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News