नीतू कपूर ने रणबीर-आलिया और रिद्धिमा संग शेयर की फैमिली तस्वीर, पति ऋषि कपूर को किया याद

Must Read

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर कपूर फैमिली शानदार तीन दिन का इवेंट होस्ट कर रही है. आरके फिल्म महोत्सव पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा को-होस्ट है. ये एक सेलिब्रेशन है जो उन सभी के लिए ओपन है जो हिंदी सिनेमा में राज कपूर के योगदान की सराहना करते हैं.

इस इवेंट के पहले दिन दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे. वहीं इस दौरान नीतू कपूर ने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को काफी मिस किया. दिग्गज अभिनेत्री ने पति को याद करते हुए पूरी फैमिली के साथ तस्वीर शेयर की है.

नीतू को फिर आई दिवंगत पति ऋति कपूर की याद
बता दें कि 13 दिसंबर, 2024 को नीतू कपूर अपने पूरे परिवार के साथ राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं. दिग्गज अभिनेत्री इस दौरान सिल्वर कलर के सिल्क के सलवार सूट में नजर आईं जिस पर मोटिफ पैचवर्क था. उन्होंने अपने लुक को रेड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया था. नीतू ने इवेंट से अपने बेटे रणबीर कपूर, बहू आलिया भट्ट और बेटी रिद्धिमा संग तस्वीर क्लिक कराई.

फोटो में नीतू के बगल में खड़ी आलिया भट्ट व्हाइट कलर की फ्लावर प्रिंट साड़ी मे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.आलिया ने अपने बालों को ओपना छोड़ा था और डेलीकेट नेकलस के साथ सॉफ्ट मेकअप से लुक कंप्लीट किया था. तसव्पी में आलिया अपनी सास नीतू का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं. वहीं फोटो में ब्लैक शेरवानी पहने रणबीर कपूर अपनी बहन रिद्धिमा संग नजर आए. फैमिली तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू को अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर की कमी खली, उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मिस यू कपूर साहब.”

इवेंट में उमड़ा बॉलीवुड
बता दें कि राज कपूर की 100वीं जयंती के इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सितारें पहुंचे थे. इस दौरान करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, आदर जैन, बोनी कपूर, टाइगर श्रॉफ, संजय लीला भंसाली, महेश भट्ट, रसिका दुग्गल, शरवरी, हुमा कुरेशी, आदित्य रॉय कपूर, फरहान अख्तर, आकांक्षा मल्होत्रा, सहित कई स्टार्स एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए.  

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -