‘रेड 2’ की धांसू ओपनिंग, पहले दिन ही तोड़ेगी सिंघम, गोलमाल 3 समेत इन 10 फिल्मों का रिकॉर्ड

Must Read

Raid 2 Box Office Day 1 Prediction: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर जबरदस्त बज है. फैंस उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ये 2018 की हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है जो 7 साल बाद 1 मई को रिलीज हो रही है.

‘रेड 2’ को लेकर किए जा रहे प्रीडिक्शन के आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करेगी. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 14 से 16 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है.

अजय देवगन की 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ेगी ‘रेड 2’
अगर ऐसा होता है तो ‘रेड 2’ अजय देवगन की 10 हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी. इनमें ‘दृश्यम 2’, ‘गोलमाल 3’, ‘बोल बच्चन’, ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

फिल्में

रिलीज डेट

ओपनिंग कलेक्शनहिट/सुपरहिट/ब्लॉकबस्टर
शैतान8 मार्च 202415.21 करोड़सुपरहिट
दृश्यम 222 नवंबर 202215.38 करोड़ब्लॉकबस्टर
तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर20 जनवरी 202015.10 करोड़ब्लॉकबस्टर
दे दे प्यार दे17 मई 201910.41 करोड़ हिट
रेड16 मार्च 201810.04 करोड़हिट
दृश्यम31 जुलाई 20155.8 करोड़सेमी-हिट
सन ऑफ सरदार13 नवंबर 201210.72 करोड़हिट
बोल बच्चन6 जुलाई 201212.10 करोड़हिट
सिंघम22 जुलाई 20118.94 करोड़हिट
गोलमाल 35 नवंबर 20108.00 करोड़हिट

‘रेड 2’ की स्टार कास्ट
अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुश और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.

जहां रितेश विलेन का किरदार अदा करेंगे तो वहीं वाणी कपूर अजय की बीवी की भूमिका में दिखाई देंगी. पहले सीक्वल में अजय देवगन की बीवी का रोल इलियाना डिक्रूज ने निभाया था, लेकिन सीक्वल में वाणी ने उनकी जगह ले ली है.

अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन के पास ‘रेड 2’ के अलावा कई फिल्में हैं. ‘रेड 2’ की तरह उनके पास उनकी कई हिट फिल्मों के सीक्वल पाइपलाइन में हैं. इनमें ‘सन ऑफ सरदार 2’ ‘शैतान 2’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ शामिल हैं.

फिलहाल इन फिल्मों की कंफर्म रिलीज डेट सामने नहीं आई है. वहीं वे गोलमाल और सिंघम के सीक्वल्स का भी हिस्सा होंगे.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -