Raid 2 Box Office Collection Day 5: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स में से एक थी और ऐसे में रिलीज के बाद दर्शक इसपर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. ‘रेड 2’ साल 2025 में रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म है जो बॉलीवुड की हिट लिस्ट में शामिल हो गई है. इससे पहले विक्की कौशल की ‘छावा’ ने ये अचीवमेंट अपने नाम की थी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो 1 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘रेड 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.71 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म ने 13.05 करोड़, तीसरे दिन 18.55 और चौथे दिन 22.52 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया. अब फिल्म के पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर अब तक (शाम 8 बजे तक) 3.97 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 75.22 करोड़ रुपए हो गया है. इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई है. ‘रेड 2’ का बजट 48 करोड़ रुपए है और फिल्म ने तीन दिन में ही अपना बजट निकाल लिया था. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म 84.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
‘छावा’ और ‘रेड 2’ ने बचाई बॉलीवुड की साख
बता दें कि इससे पहले इस साल बॉलीवुड की कई सारी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं. लेकिन ‘छावा’ और अब ‘रेड 2’ के अलावा कोई भी फिल्म सुपरहिट कैटेगिरी में शामिल नहीं हो पाई. ‘आजाद’, ‘इमरजेंसी’, ‘स्काई फोर्स’, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’, ‘जाट’ से लेकर ‘सिकंदर’ तक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप या एवरेज रही. ऐसे में बॉलीवुड की साख डगमगाने लगी थी. लेकिन फरवरी में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ रिलीज हुई थी. इस पीरियड-ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 601.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके रिकॉर्ड बनाया.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News