Raid 2 Box Office Collection Day 19: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में बवाल काट रही है. फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस क्राइम थ्रिलर ने दो हफ्ते खूब कमाई की और तीसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक कि टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल से भी ‘रेड 2’ दो-दो हाथ कर रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘रेड 2’ ने 19वें दिन कितनी की कमाई?
‘रेड 2’ साल 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है और इसने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में ही अपना बजट वसूल कर लिया था और अब ये तगड़ा मुनाफा कमा रही है. इतना ही नहीं ये ताबड़तोड़ नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. जहां ये फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है तो वहीं ये अजय देवगन के करियर की भी छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ये फिल्म अब रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और ये अब भी करोड़ो में कारोबार कर रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘रेड 2’ के पहले हफ्ते की कमाई 95.75 करोड़ थी.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 40.6 करोड़ का कारोबार किया.
- 16वें दिन ‘रेड 2’ ने 3 करोड़ और 17वें दिन 4.25 करोड़ का कारोबार किया.
- 18वें दिन फिल्म ने 5.65 करोड़ रुपये कमाए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंडे को 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘रेड 2’ की 19 दिनों की कुल कमाई अब 151.50 करोड़ रुपये हो गया है.
‘रेड 2’ बनाने वाली है ये रिकॉर्ड
‘रेड 2’ 19वें दिन 150 करोड़ के पार हो गई है. इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल की छावा के बाद साल 2025 की दूसरी 150 करोड़ी फिल्म बन गई है. वहीं अब ये अजय देवगन की टोटल धमाल के 155.67 करोड़ के कलेक्शन को मात देकर एक्टर के करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने वाली है. उम्मीद है कि तीसरे मंगलवार को फिल्म ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News