हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम की साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर फायरिंग का मामला सामने आया है, लेकिन इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. दावा किया गया कि अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं, हालांकि फाजिलपुरिया इस हमले में सुरक्षित बच गए. बताया जा रहा है कि घटना के समय वो अपनी सफेद रंग की थार कार में सवार थे और अपने फजलपुर स्थित कार्यालय से अपने घर जा रहे थे.
हालांकि, गुरुग्राम पुलिस ने अब तक इस फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. पुलिस के मुताबिक, कथित घटनास्थल पर गोली चलने के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं और इस मामले में जांच चल रही है. फाजिलपुरिया की गाड़ी पर ना तो कोई खरोंच है, ना कांच टूटा है और ना ही गोली लगने का कोई निशान मिला है. ये घटना शाम करीब 7 बजे की बताई गई है.
सड़क किनारे लगी ग्रिल पर मिला गोली जैसा निशान
- मामले में जांच करते हुए गुरुग्राम पुलिस को सड़क किनारे लगी ग्रिल पर गोली जैसा एक निशान मिला है. पुलिस इसे जांच के लिए जब्त कर ले गई है.
- पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
- पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि वाकई गोली चली थी या नहीं, और अगर चली थी तो उसका मकसद क्या था.
- इस मामले में जब सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को फोन किया गया तो उनका फोन बंद मिला. ऐसे में उनका पक्ष नहीं मिल पाया है.
पुलिस सिक्योरिटी हटने के कुछ दिन बाद ही फायरिंग की खबर
राहुल फाजिलपुरिया के पास कुछ दिन पहले तक हरियाणा पुलिस की सिक्योरिटी थी. सिंगर की सिक्योरिटी में दो हरियाणा पुलिस के जवान तैनात थे. धमकी मिलने के बाद राहुल ने पुलिस से सिक्योरिटी मांगी थी. कुछ दिन पहले ही हरियाणा पुलिस ने सिक्योरिटी वापस ली थी और अब उन पर फायरिंग हो गई.
कौन हैं राहुल फाजिलपुरिया?
राहुल फाजिलपुरिया का असली नाम राहुल यादव है. वो हरियाणवी और पंजाबी संगीत में एक जाना-पहचाना नाम हैं. उन्हें ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल’ जैसे सुपरहिट गाने से नेशनल लेवल पर पहचान मिली. वो अपने देसी स्वैग, स्टाइलिश अंदाज और लग्जरी गाड़ियों के लिए भी जाने जाते हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News