Pushpa 2 The Rule TV Premiere Date: अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए बड़ी गुज न्यूज आ गई है. सुपरस्टार की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब छोटो पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रही है.
‘पुष्पा 2: द रूल’ इसी वीकेंड पर कई भाषाओं में टीवी पर प्रीमियर होने जा रही है. फिल्म तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ 13 अप्रैल को शाम 5:30 बजे चैनल स्टार मां पर टेलीकास्ट होगी.
हिंदी फैंस के लिए बुरी खबर
13 अप्रैल को ही ‘पुष्पा 2’ मलयालम में एशियानेट पर शाम 6:30 बजे और कन्नड़ में कलर्स कन्नड़ पर शाम 7 बजे प्रीमियर होगी. ‘पुष्पा 2: द रूल’ का तमिल वर्जन 14 अप्रैल को दोपहर 3 बजे स्टार विजय पर प्रीमियर की जाएगी. हालांकि अल्लू अर्जुन के हिंदी फैंस के लिए बुरी खबर है. क्योंकि फिल्म के हिंदी वर्जन की टीवी पर आने की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है.
बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पुष्पा 2’ साल 2021 की फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1234.1 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं दुनिया भर में 1871 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं ‘पुष्पा 2’?
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ओटीटी पर अवेलेबल है. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म रीलोडेड वर्जन के साथ 30 जनवरी, 2025 से तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News