साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार Allu Arjun की most awaited फिल्म Pushpa 2: The Rule ने रिलीज से पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिएहै , Pushpa 2: The Rule, 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है, BookMyShow पर Pushpa 2 ने सबसे तेजी से 1 मिलियन टिकटें बेचने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जिससे Pushpa 2, KGF 2, Bahubali 2 और Kalki 2898 जैसे बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है, BookMyShow के CEO Aditya Saxena के अनुसार, फिल्म ने Hyderabad, Bengaluru, Delhi NCR और Pune जैसे शहरों में टिकटों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है, फिल्म को America जैसे देशों से भी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है, कई बडे़ फिल्मी सितारों जैसे Allu Arjun, Rashmika Mandhanna और Fahadh Faasil की मौजूदगी से यह फिल्म और भी खास बन गई है, presales के आंकड़ों के अनुसार Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच सकती है और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन सकती है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News