दुनियाभर में बवाल काट रही ‘पुष्पा 2’, टूटने वाला है आमिर खान की फिल्म का रिकॉर्ड

Must Read

Pushpa 2 Box Office Collection Day 21 Worldwide:  अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ का क्रेज रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म देश ही नहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर खूब कहर ढा रही है और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड भी अब ये एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की ओर बढ़ रही है, इसी के साथ चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन दुनियाभर में कितनी कमाई की है?

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 21वें दिन दुनियाभर में कितनी की कमाई?
‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर पिछले तीन हफ्तों से जमी हुई बैठी है. यहां तक की लेटेस्ट रिलीज वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ भी इसके सिंहासन को हिलाने में फेल साबित हुई है. बता दे कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ को रिलीज के 21वें दिन दुनियाभर में क्रिसमस की छुट्टी का फायदा मिला है और इसकी कमाई में एक बार फिर तेजी देखी गई. साउथ के ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म से 21वें दिन की वर्ल्डवाइड कमाई के शुरुआती आंकड़े शेयर किए हैं. एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 21वें दिन दुनियाभर में 25.63 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का वर्ल्डवाइड 21 दिनों का कुल कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपये हो गया है.

यहां जानें ‘पुष्पा 2: द रूल’ की वर्ल्डवाइड कमाई के डे वाइज आंकड़े

दिनकमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन282.91 
दूसरा दिन134.63
तीसरा दिन159.27
चौथा दिन204.52
पांचवां दिन101.35 
छठवां दिन80.74
सातवां दिन69.03
आठवां दिन54.09
नौवां दिन49.31
दसवां दिन82.56
ग्यारहवां दिन104.24
बारहवां दिन45.01
तेरहवां दिन42.63
चौदहवां दिन39.75
पंद्रहवां दिन28.93
सोलहवां दिन23.07
सत्रहवां दिन38.29
अठाहरवां दिन46.71
उन्नीसवां दिन20.35
बीसवां दिन17.92
इक्कीसवां दिन25.63
टोटल1650.94

‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़न से कितनी दूर है ‘पुष्पा 2’
‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर में 1600 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. अब ये आमिर खान की 2018 की रिलीज ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने के काफी नजदीक पहुंच चुकी है. बता दें कि ‘दंगल’ ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करन का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. ‘दंगल’ ने दुनियाभर में 2000 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं ‘पुष्पा 2’ जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये एक्शन थ्रिलर ‘दंगल’ को जल्द ही मात देने वाली है.

घरेलू बाजार मे 21वें दिन पुष्पा 2 कितना किया कलेक्शन
बता दें कि अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार, पुष्पा 2: द रूल 25 दिसंबर को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये की नेट कमाई की।.21 दिनों में, पुष्पा 2 ने भारत में 1109.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक तीन हफ्ते पूरे कर लिए हैं और अभी भी ये डबल डिजिट में कमाई कर रही है.

 

 

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -