Pushpa 2 Box Office Collection Day 19: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने सभी भाषाओं में कमाल कमाई की है और हिंदी भाषा में तो कई सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए है और अब तो पुष्पा 2 ने इतिहास रच दिया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने वो कर दिखाया जो अभी तक शाहरुख-सलमान और आमिर खान की फिल्म नहीं कर पाई हैं.
पुष्पा 2 की 700 करोड़ क्लब में एंट्री
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्ली ट्रेंड्स हैं कि पुष्पा 2 ने 700 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. अल्लू अर्जुन ने 700 करोड़ क्लब इंट्रोड्यूस दिया है. 700 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली ये बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है. स्त्री 2 (627.50) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने के बाद, फिल्म ने तीसरे वीकेंड में सबसे ज़्यादा कलेक्शन किया. अब फिल्म ने 700 करोड़ का बिजनेस करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
बता दें कि फिल्म के 19वें दिन के कलेक्शन के अभी तक ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं. लेकिन अगर फिल्म 700 करोड़ कमा लेती है तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
ऐसा रहा है हिंदी भाषा में पुष्पा 2 का कलेक्शन
फिल्म ने हिंदी भाषा में पहले हफ्ते में 433.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते में 199 करोड़ का बिजनेस किया और तीसरे हफ्ते में 60 करोड़ की कमाई की. अब रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म 19वें दिन 9-10 करोड़ की कमाई करेगी और इसी के साथ 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
मालूम हो कि इससे पहले स्त्री 2 ने 600 करोड़ क्लब इंट्रोड्यूस किया था.
पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News