Preity Zinta Post: प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचा रही है. उनकी टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है. जिसके बाद उन्होंने सोमवार को टीम की तारीफ में पोस्ट शेयर किया है. उस पोस्ट में प्रीति की खुशी का कोई ठिकाना नजर नहीं आ रहा है. वो अपनी टीम के लिए बहुत खुश हैं. उन्होंने मैच की कई फोटोज भी शेयर की हैं.
प्रीति जिंटा पंजाब और राजस्थान के मैच में पोल्का डॉट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. जहां पर उनके लुक की खूब तारीफ हुई. उन्होंने टीम की फोटोज के साथ अपनी भी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो कैप पहनकर एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
प्रीति का पोस्ट वायरल
पंजाब किंग्स की जीत शानदार रही. जिस तरह से टीम ने एकजुट होकर जीत हासिल की, उस पर मुझे गर्व है. कल का दिन पूरी तरह से टीम वर्क, धैर्य और नेतृत्व का था. हमें प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए हरप्रीत बराड़, शशांक सिंह नेहल वडेरा, श्रेयस अय्यर और पूरी टीम को धन्यवाद.
बता दें श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने रविवार को आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स की टीम ने रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स पर 10 रन से जीत दर्ज की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा जल्द ही कमबैक करने जा रही हैं. वो सनी देओल क साथ फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ अली फजल, करण देओल और शबाना आजमी भी नजर आएंगे. फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News