Prashanth Neel Apologies To Shah Rukh Khan: प्रभास की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘सालार’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ‘सालार’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से हुआ था. इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. अब प्रशांत वर्मा ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान और ‘डंकी’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से माफी मांगी है.
सीएनएन न्यूज18 से बात करते हुए प्रशांत नील ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर ‘सालार’ की रिलीज डेट ‘डंकी’ के साथ नहीं रखी. प्रशांत ने कहा- ‘हमारे पास यही एकमात्र तारीख थी. हम (‘डंकी’ की) टीम से भी माफी मांगते हैं. उन्होंने पहले ही अनाउंसमेंट कर दी थी. उनकी फिल्म की तारीख की अनाउंसमेंट हुई थी.’
‘डंकी’ की टीम से प्रशांत नील ने मांगी माफी
प्रशांत कहते हैं- ‘उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट एक साल पहले ही अनाउंस की थी, इसलिए ‘सालार’ की पूरी टीम ‘डंकी’ की टीम से माफी मांगती है. हम नहीं चाहते थे कि ऐसी स्थिति आए. वे ग्रेट हैं, शाहरुख सर और राजकुमार सर महान हैं. हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते थे. लेकिन ये सिर्फ ज्योतिष शास्त्र और बाकी सभी चीजों की वजह से हुआ.’
‘सालार’ ने ‘डंकी’ को दी मात
बता दें कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी. वहीं अगले ही दिन यानी 22 दिसंबर को प्रभास की ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला देखने को मिला था. कलेक्शन के मामले में प्रभास की फिल्म ने शाहरुख खान को मात दे दी थी. जहां ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 406.45 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘डंकी’ का कुल कलेक्शन 227 करोड़ रुपए रहा.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News