Celebs Reaction On Vantara inauguration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 मार्च 2025 को गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी के पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास सेंटर वंतारा का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने वंतारा का टूर भी किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अनंत अबानी की बॉलीवुड सितारों से गहरी दोस्ती है और ऐसे में सेलेब्स ने वंतारा के उद्घाटन पर अनंत को बधाई दी है.
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वंतारा से पीएम मोदी की एक फोटो शेयर की है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘जानवरों को प्यार मिलना चाहिए और उन्हें सुरक्षा और देखभाल की जरूरत है. उनकी हेल्थ और हमारे ग्रह के लिए.’
शाहरुख खान ने आगे लिखा- ‘वंतारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी इस बात की अहमियत को और पुख्ता करती है. किसी शख्स के दिल की पवित्रता जानवरों के लिए उसके प्यार के सीधे रेशनल होती है. खुशकिस्मती से जानवरों को आश्रय देने की वंतारा और अनंत की कमिटमेंट इसका सबूत है. इसे जारी रखो बेटा.’
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने पीएम मोदी की शेर के साथ फोटो पोस्ट की है और इसके साथ उन्होंने लिखा है- ‘लव दिस पिक्चर, यादगार मौके से एक आईकॉनिक फोटो है. अनंत तुम्हारी रहम दिली और अच्छाई बढ़कर तुम्हें उसका 10 गुना वापस मिले. तुम्हारे लिए प्यार और दुआएं मेरे छोटे भाई.’

मीरा कपूर
मीरा कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है और लिखा- ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वंतारा जैसे रत्न का उद्घाटन किए जाने से भारत गौरव से भर गया है. बधाई हो अनंत, दोबारा आने का बेसब्री से इंतजार है.’
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘अनंत अंबानी इन लाखों जानवरों की जान बचाने और उन्हें सुरक्षित, टिकाऊ और पोषण देने वाला भविष्य देने के लिए आपके नजरिए, जुनून और अटूट धैर्य किसी जादू से कम नहीं है. ये सिर्फ जानवर ही नहीं बल्कि हर स्पेशलिस्ट और टीम के सदस्य हैं, जिनकी जिंदगी में आपका लाया गया नजरिए बदलाव लाया है.’

जाह्नवी ने आगे लिखा- ‘वंतारा कई मायनों में हमारे इकोसिस्टम के संरक्षण के लिए जरूरी है और मैं इसके बढ़ने और दुनिया को जानवरों और इंसानों के लिए सुरक्षित जगह बनाने में मदद करने का इंतजार नहीं कर सकती.आपके अलावा कोई और वंतारा की इस दुनिया को नहीं बना सकता था और इसकी कल्पना करने की हिम्मत भी किसी में नहीं थी.’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News