Best Parody Movies To watch: सोचिए वो फिल्में जिनके बारे में लोग कई बार बैठकर घंटों चर्चा कर लेते हैं. जिनके लाखों करोड़ों फैंस होते हैं. और अचानक से ही उन फिल्मों का कोई ऐसा रूप दिख जाए जैसा आपने कभी सोचा ही न हो.
कभी 300 जैसी फिल्म्स के योद्धा स्पार्टन्स डांस बैटल में डांस करें और उनके साथ स्पाइडरमैन आकर गुफ्तगू करे, या फिर कभी द रिंग जैसी दिल दहला देने वाली हॉन्टेड फिल्मों के भूत अचानक से सीढ़ियों से उतरते हुए लड़खड़ाते हुए गिर जाएं और चीख-चीखकर रोने लग जाएं, तो आपको कैसा लगेगा.
जाहिर सी बात है ये सब कुछ अनोखा, नया और काफी मजेदार होगा. ऐसी ही तमाम बेहतरीन मानी जाने वाली फिल्मों की कहानी और कैरेक्टर्स को उठाकर बेहद मजाकिया ढंग में पेश करना ही असल में पैरोडी मूवीज कहलाती हैं. इसकी शुरुआत हॉलीवुड में काफी पहले हो चुकी थी और ये प्रथा अभी तक चलती चली आ रही है.
पैरोडी मूवीज क्यों पसंद आती हैं लोगों को
पैरोडी मूवीज लोगों को क्यों पसंद आती हैं, इसका जवाब आपके पास है. सोचिए जरा क्या कभी अमिताभ और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स को बात करते हुए या सीरियस एक्टिंग करते हुए देख आपको हंसी आती है?
आपका जवाब होगा नहीं, लेकिन जब उन्हीं की तरह एक्ट करते हुए कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक या सुनील ग्रोवर दिखते हैं तो ये जानते हुए भी कि ये महानायकों की एक्टिंग की नकल उतार रहे हैं, हमें जोरों की हंसी आती है. बिल्कुल यही फंडा पैरोडी मूवीज में भी लागू होता है.
दरअसल पैरोडी एक तरह की नकल या व्यंग्य है जिसमें जान बूझकर किसी खास चीज को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है.
बेहतरीन पैरोडी मूवीज की लिस्ट देखें यहां
हम आपके लिए बेहतरीन पैरोडी फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपको जरूर देखनी चाहिए. हालांकि, यहां एक वॉर्निंग भी है कि इन्हें आप अपने रिस्क में ही देखें क्योंकि कई बार इतनी हंसी आएगी कि पेट और सिर तक में दर्द होने लग जाएगा.
मीट द स्पार्टन्स
जिरार्ड बटलर की फिल्म 300 की पैरोडी है ये. इसमें 300 के साथ-साथ आपको श्रेक, स्पाइडरमैन, ट्रॉसफॉर्मर्स और ग्लैडिएटर जैसी फिल्मों के भी रेफरेंस मिलेंगे और आप हंसते हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. ये फिल्म 2008 में आई थी.
वैंपायर्स सक
आपने ट्वाइलाइट सीरीज की फिल्में देखी होंगी तब तो ये फिल्में देखने में अलग ही मजा आएगा. क्योंकि ये उसी फिल्म की पैरोडी है. फिल्म देखते समय जो दिल को छूने वाली कहानी आपने ट्वाइलाइट सागा सीरीज में देखी और वैंपायर्स और भेडियों को लेकर जो चित्र आपके दिमाग में बने होंगे, उन सबकी गंभीरता को खत्म करते हुए ये फिल्म आपको अलग ही लेवल पर हंसाएगी. ये फिल्म 2010 में आई थी.
स्केरी मूवी
इसमें कुछ भी डरावना नहीं है सिर्फ नाम स्केरी है. इसमें द रिंग, स्क्रीम, हैलोवीन, द सिक्स्थ सेंस और स्लैशर जैसी रूह कंपा देने वाली फिल्मों को मिक्सचर लेकर हंसाने वाला जूस तैयार किया गया है. इसे भी आपको जरूर देखना चाहिए. ये फिल्म साल 2000 में आई थी.
और पढ़ें: ‘छावा’ आज रचने जा रही इतिहास, थोड़ी देर में बन जाएगी बॉक्स ऑफिस की महारथी
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News