परिणीति-राघव की वेडिंग एनिवर्सरी पर मां रीना ने शेयर की खास तस्वीरें, दामाद को बताया ‘बेटा’

Must Read




Parineeti Chopra-Raghav Chopra Anniversary: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को आज (24 सितंबर) एक साल हो गए हैं. कपल आज अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. ऐसे में उन्हें हर ओर से बधाईयां मिल रही हैं. फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर परिणीति चोपड़ा की मां रीना चोपड़ा ने बेटी और दामाद राघव चड्ढा को विश किया है. 

रीना चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने लंबा कैप्शन लिखते हुए अपने दामाद की खूब तारीफ की है और उन्हें बेटा कहा है. रीना ने लिखा- ‘एक साल पहले वो दिन जब आप हमारे लिए एक बेटे को वापस लाने के लिए कॉरिडोर से नीचे चली थीं. सबसे कीमती तोहफा जो आप हमें दे सकती थीं, टीश. हम आप दोनों को जादुई ढंग से मिलवाने के लिए भगवान को धन्यवाद करते हैं.’


‘उस दिन हमने एक बेटी नहीं दी, हमें एक बेटा मिला…’
परिणीति की मां ने आगे लिखा- राघव को हमारी जिंदगी में लाने के लिए शुक्रिया टीश. आप अपने लिए या हमारे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं चुन सकती थीं. हमारी अद्भुत, पागल लड़की से प्यार करने और हम सभी को बिना किसी स्वार्थ भाव से अपने परिवार के तौर पर कबूल करने के लिए शुक्रिया राघव. आप अपने शांत धैर्य, ह्यूमर और मैच्योरिटी से हर दिन हमारी जिंदगी को समृद्ध करते हैं. आप हमारी बेटी और हमें पूरा करते हैं. उस दिन हमने एक बेटी नहीं दी, हमें एक बेटा मिला.

Preview

मां ने दी एनिवर्सरी की बधाई
रीना चोपड़ा ने पोस्ट की आखिर में लिखा- ‘हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि एक-दूसरे के लिए आपका प्यार, समझ और सम्मान हर दिन तेजी से बढ़े और सभी हदों को पार कर जाए. हम आप दोनों से प्यार करते हैं! पहली सालगिरह मुबारक हो. यकीन नहीं हो रहा कि एक साल हो गया है.’

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की वेडिंग एनिवर्सरी पर मां रीना ने शेयर की खास तस्वीरें, दामाद को बताया 'बेटा

मां की पोस्ट पर परिणीति चोपड़ा ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट में लिखा- ‘ओह माय गॉड, इससे बेहतर विश मैं इमैजिन नहीं कर सकती थी.’ बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चोपड़ा ने पिछले साल उदयपुर में शादी रचाई थी. कपल ने पहले दिल्ली में सगाई की थी और फिर पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी.







OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -