Paresh Rawal On Bollywood Remakes: बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्में रीमेक ही बनती हैं. कोई फिल्म साउथ की किसी फिल्म का रीमेक होती है तो कोई हॉलीवुड का. रीमेक के मुद्दे पर कई बार बॉलीवुड पर तंज कसा जाता रहा है. अब इस मुद्दे पर परेश रावल ने खुलकर बात की है. परेश रावल ने बॉलीवुड को चोर तक कह दिया है. उन्होंने बताया है कि अमेरिकी स्टूडियो भारत में खुलने से प्रोड्यूसर्स को बहुत घाटा उठाना पड़ा है.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने बॉलीवुड रीमेक पर बात की. उन्होंने कहा- मैंने खुद इसका अनुभव किया है. अगर आप किसी डायरेक्टर के पास जाते हैं और उनसे कहते हैं कि फिल्म बनाना चाहते हैं तो वो आपको धूल जमी हुई एक कैसेट पकड़ा देते हैं और कहते हैं- ये देख ले, फिर बाद में इसमें एक और मिक्स करेंगे.
हम तो चोरी का माल उठाते थे
परेश रावल ने आगे कहा- ये एक अच्छी बात है कि उनके ऑफिस यहां आ गए और हमारी कहानी बाहर आ गई नहीं तो हम तो चोरी का माल ही उठाते थे. हम अच्छे चोर थे. हम विदेशी फिल्में चुराते थे. उनके ऑफिस जब यहां खुल गए तो उन्हें उनकी फिल्मों के लिए पैसे देने पड़ते थे. उसके बाद सभी ने सोचा हमे ये नहीं करना चाहिए क्योंकि इस तरह से हमे कोई प्रॉफिट नहीं होगा.
परेशा रावल ने कहा- तब पता चला इन उल्लूओं को की हमारी कहानियां कितनी पावरफुल हैं. स्टोरीज काफी स्ट्रॉन्ग, ड्रमैटिक, नई और इनोवेटिव हैं. पहले सिर्फ चुराया हुआ काम होता था. उस समय सुस्ती और मानसिक दिवालियापन ही था. जब वो मेहनत करने लगे और रिजल्ट सामने आए. तब उन्हें समझ आया वहां क्यों जाना.
वर्कफ्रंट की बात करें तो परेश रावल जल्द ही अक्षय कुमार और तब्बू के साथ फिल्म भूत बंगला में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 2026 में 2 अप्रैल को रिलीज होगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News