‘सास ने आज तक नहीं अपनाया’, शादी के सालों बाद छलका पंकज त्रिपाठी की पत्नी का दर्द

Must Read

Pankaj Tripathi Wife Mridula On Her Mother In Law: पंकज त्रिपाठी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं और वे ओटीटी पर भी छाए हुए हैं. इसी के साथ वे सबसे हाई डिमांड वाले एक्टर भी बन चुके हैं. एक्टर की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार है उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही प्यारी है. उन्होंने 16 जनवरी, 2004 को मृदुला त्रिपाठी से शादी की और जल्द ही इस कपल ने साल 2006 में एक बेटी, आशी का वेलकम किया था. वहीं एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी की पत्नी का सास द्वारा आज तक ना अपनाये जाने को लेकर दर्द छलका है.

पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला को आज तक सास ने नहीं अपनाया
पंकज त्रिपाठी ने अपनी पत्नी मृदुला से लव मैरिज की है. दोनों लगभग दो दशकों से एक साथ हैं. हालांकि, एक्टर की मां ने कल्चरल और स्टेट्स डिफरेंस के कारण उनकी पत्नी को आज तक नहीं अपनाया है. कन्वर्सेशन्स विद अतुल यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में पंकज की पत्नी मृदुला ने खुलासा किया कि दोनों साइड की फैमिली की आशंकाओं के बावजूद उन्होंने पंकज से शादी की थी. उन्होंने बताया कि वह पहली बार अभिनेता से अपने भाई की शादी में मिली थीं, जिनकी शादी पंकज की बहन से हो रही थी. मृदुला ने कहा कि जब उनकी एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स बढ़ी, तो उन्हें डर था कि उनके रिश्ते को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा क्योंकि वह काफी प्रितिष्ठित फैमिली से थीं.

 

पंकज त्रिपाठी की पत्नी का फैमिली स्टेट्स ऊंचा था
मृदुला ने कहा, “यह अभी भी एक्सेप्टेबल नहीं है. हम सगे-संबंधी नहीं हैं, लेकिन हमारे कल्चर में किसी महिला का छोटे स्टेट्स वाले परिवार में शादी करना मंजूर नहीं है, अगर किसी अन्य महिला की शादी पहले ही ऊंचे परिवार में हो चुकी है. क्योंकि मेरी भाभी की शादी मेरे परिवार में उनके स्टेट्स से ऊपर हुई थी, इसलिए मेरी शादी उनके परिवार में नहीं हो सकती थी जिनका स्टेट्स थोड़ा नीचे था. मृदुला ने आगे कहा, “मेरी सास ने मुझे आज तक एक्सेप्ट नहीं किया है, उन कारणों से जिनका मैंने पहले जिक्र किया था. वह अब भी इस मेलजोल से परेशान है.  लेकिन अब हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं?”

पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी की लव स्टोरी
मृदुला की पहली मुलाकात पंकज त्रिपाठी से तब हुई जब वह नौवीं क्लास में थीं और वह ग्यारहवीं क्लास में थीं. वे तुरंत ही एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. वे अपने भाई-बहनों की शादियों और प्री वेडिंग फंक्शंस मिले थे ताकि वे एक साथ समय बिता सकें. हालांकि वे परिवार से छिपकर ही मिलते थे क्योंकि उस समय, एक लड़के और लड़की के लिए एक-दूसरे से बात करना या यहां तक कि एक-दूसरे को देखना भी एक टैबू था.

बाद में, उनकी शादी किसी और से तय भी हो चुकी थी लेकिन फिर उन्होंने अपने पिता को अपने और पंकज त्रिपाठी के बारे में बताने का फैसला किया. मृदुला ने बताया कि सारी बात सुनकर उनके पिता ने जो रिएक्शन दिया उससे वे हैरान रह गई थीं. मृदुला ने कहा कि उनके पिता ने कहा था, “आपने मुझे पहले क्यों नहीं बताया? मैं लड़कों की तलाश में समय बर्बाद नहीं करता,” हालांकि उनकी मां और भाभी सारी बात जानकर परेशान हो गई थीं.

ये भी पढें:-‘डॉन’ के लिए शाहरुख खान नहीं ये सुपरस्टार था फरहान अख्तर की पहली पसंद, जानिए फिर कैसे हुई बादशाह की एंट्री

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -