Durgesh Kumar Work: एक्टर दुर्गेश कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें शो पंचायत से नेम-फेम मिला. उनका डायलॉग देख रहा है बिनोद जबरदस्त फेमस हो गया. इस डायलॉग पर काफी सारे मीम भी बनाए गए. पंचायत के सीजन 3 में उनके रोल को बढ़ाया गया और फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि, सक्सेस पाने के बाद और इंडस्ट्री में 12 साल से होने के बाद भी दुर्गेश अभी भी चैलेंजेस फेस कर रहे हैं और ऑडिशन दे रहे हैं.
इंडस्ट्री में करना पड़ रहा स्ट्रगल
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में दुर्गेश ने कहा कि पंचायत से फेम मिलने के बाद भी रोल के लिए अभी भी स्ट्रगल करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऑडियंस उनके काम की तारीफ कर रही हैं फिर भी उन्हें रोल पाने के लिए मेहनत करनी पड़ रही है.
दुर्गेश ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में उन्हें एक भी बड़े प्रोडेक्शन हाउस से ऑडिशन के लिए कॉल नहीं आया. वो ज्यादातर छोटे प्रोड्यूसर्स के साथ कोलैब कर रहे हैं. वो उनके टैलेंट को समझ रहे हैं. हाईवे और पंचायत में अच्छी परफॉर्मेंस के बावजूद कोई भी उन्हें लीड रोल ऑफर नहीं कर रहा है. एक्टर ने कहा कि क्रिटिक्स शायद ही कभी उनका नाम लेते हैं. भले ही उनके काम को फैंस ने खूब सराहा गया हो. इंडस्ट्री में इतने साल बिताने के बावजूद, उन्हें लगता है कि उन्हें वो श्रेय नहीं मिला जिसके वे हकदार हैं. लेकिन वो फैंस से मिल रहे सपोर्ट के लिए आभारी हैं.
इन फिल्मों में दिखे दुर्गेश
बता दें कि दुर्गेश ने हाईवे, सुल्तान, द सस्पेक्ट, बहन होगी तेरी, द ड्रीम जॉब, संजू, धड़क, इनर सिटी, भाग बावरे आंधी आई, जनपथ किस, पंचायत, लापता लेडीज, भक्षक जैसी फिल्में की हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News