Mawra Hocane Comeback: पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन करने की मांग छिड़ी हुई है. जहां एक तरफ फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को इंडिया में बैन कर दिया गया है वहीं कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के प्रोजेक्ट्स भी अटक गए हैं. जहां पाकिस्तानी कलाकारों के प्रोजेक्ट अटके हुए हैं वहीं सनम तेरी कसम फेम मावरा होकेन ने बॉलीवुड में कमबैक कर लिया है.
मावरा ने बॉलीवुड में फिल्म सनम तेरी कसम से कदम रखा था. इस फिल्म में मावरा के साथ हर्षवर्धन राणे लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म हिट रही थी. इसी साल वैलेंटाइन डे के मौके पर सनम तेरी कसम को दोबारा रिलीज किया गया तो इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. जिसके बाद इसके दूसरे पार्ट की थी अनाउंसमेंट कर दी गई है. हालांकि उसमें मावरा होंगी या नहीं इस पर मेकर्स ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था.
मावरा ने किया कमबैक
पाकिस्तानी कलाकारों पर उरी में हुए अटैक के बाद 2016 में बैन लगा दिया गया था. 2023 में ये बैन हटा दिया गया था. जिसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड से ऑफर मिलने लगे थे. मावरा होकेन को म्यूजिक वीडियो का ऑफर आया था. ये गाना रिलीज भी हो चुका है.
मावरा ने सोशल मीडिया पर अपने म्यूजिक वीडियो के बारे में जानकारी दी थी. इस गाने को बॉलीवुड सिंगर अखिल सचदेवा ने गाया है. इस गाने में मावरा नजर आईं हैं. ये गाना 4 अप्रैल को रिलीज हो चुका है. इस गाने को लोगों का खूब प्यार मिला है. इस गाने का नाम ‘तू चांद है’ है. तू चांद है को यूट्यूब पर अबतक 12 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
मावरा को फैंस किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार कर रहे थे. वो उनके फिल्म में आने का इंतजार कर रहे थे मगर अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में फिर से बैन कर दिया गया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News