जयदीप अहलावत पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्टर के पिता का हुआ निधन

Must Read

Jaideep Ahlawat Father Passes Away: बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. एक्टर के पिता का निधन हो गया है. इस खबर की पुष्टी एक्टर की टीम एक स्टेटमेंट जारी कर की है. इसके अनुसार एक्टर के पिता का निधन कल रात मुंबई में हुआ है. 

जयदीप अहलावत के पिता का हुआ निधन

जयदीप अहलावत की टीम ने बयान जारी करते हुए लिखा है कि, ‘हमें जयदीप अहलावत के प्रिय पिता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है. एक्टर अब अपने होम टाउन के लिए रवाना हो गए है. जयदीप और उनका परिवार ने इस मुश्किल वक्त में उनकी प्राइवेसी का बनाए रखने का अनुरोध किया है. हम आपकी समझ और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं..” खबरों के अनुसार एक्टर के पिता दयानंद अहलावत का अंतिम संस्कार हरियाणा में उनके गांव में ही किया जाएगा. 

स्कूल मास्टर थे जयदीप अहलावत के पिता

दरअसल जयदीप अहलावत अपने पिता के बेहद करीब थे. हालांकि वो उनसे काफी डरते भी थे. इसका खुलासा कई बार एक्टर अपने इंटव्यूज में भी कर चुके हैं. इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि, ‘उनके पिता स्कूल के मास्टर थे, जो अब रिटायर हो चुके हैं. एक्टर की मां भी एक स्कूल टीचर थीं.’

पाताल लोक 2 को लेकर चर्चा में हैं एक्टर

एक्टर ने ये भी बताया था कि, ‘उनके एक्टर बनने के सपने में पिता ने उनका काफी साथ दिया था. आज जिस मुकाम पर वो है, ये उनके पिता के सपोर्ट से ही हो पाया है.’ बता दें कि एक्टर इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसका टीजर हाल ही में जारी किया है.

जयदीप अहलावत की ‘पाताल लोक 2’ को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड है. बता दें कि ये सीरीज 17 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी.

तलाक की खबरों के बीच बेटी संग युविका-प्रिंस ने मनाई लोहड़ी, येलो लहंगा-चोली में क्यूट दिखी एकलीन, देखें तस्वीरें

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -