‘आप हैं तो हम हैं’, भारत-पाक तनाव के बीच विक्की ने इंडियन आर्मी को किया धन्यवाद

Must Read

Vicky Kaushal Praised Indian Army: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेश सिंदूर से पाकिस्तान के आतंकियों को करारा जवाब दिया है. इसके बाद भारत-पाक के बीच तनाव काफी बढ़ गया था. ऐसे में हमारी सेना ने हर पल देश की रक्षा की. बॉलीवुड के कई स्टार्स के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी इंडियन आर्मी को धन्यवाद कहते दिखाई दिए और सोशल मीडिया पर उनके लिए लंबा नोट भी लिखा.

विक्की ने शेयर की व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी की तस्वीर

विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडियन आर्मी के लिए एक खास पोस्ट शेयर की. एक्टर ने दो तस्वीरें दिखाते हुए सेना की तारीफों के पुल बांधे. इसमें से पहली तस्वीर में एक भारतीय जवान हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेता हुआ दिखाई दिया. दूसरी फोटो में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी नजर आई. जिनके चेहरे पर कॉन्फिडेंस से भरी मुस्कान देखने को मिल रही है.

इंडियन आर्मी की तारीफ में कहे ये शब्द

इस पोस्ट को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा कि, ‘“शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है.” हमारे भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और सटीकता को सलाम.  हमारे सच्चे नायकों के लिए हमारे दिल में जो कृतज्ञता और गर्व है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आप हैं तो हम हैं. जय हिंद..’

इन फिल्मों में आर्मी ऑफिसर बन चुके हैं विक्की कौशल

बता दें कि विक्की कौशल को असली फेम फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्टाइक’ से ही मिले था. इस फिल्म में वो एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे. उनकी काम और फिल्म दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा ‘सैम बहादुर’ में भी वो आर्मी ऑफिसर किरदार निभा चुके हैं. आखिरी बार एक्टर फिल्म ‘छावा’ में नजर आए थे. जो ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.

अवनीत कौर ने टॉम क्रूज के साथ पूरे इंडिया को किया नमस्ते, स्टाइल ने जीता फैंस का दिल, बोले – ‘सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -