भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े फिल्म टाइटल के लिए आवेदन करने की होड़ मच गई है. अभिनेता जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी, आदित्य धर जैसे फिल्म मेकर्स ने इस पर फिल्म बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इस मिशन पर फिल्म बनाने के लिए महज दो दिन में करीब 50 से ज्यादा एप्लिकेशन दिए गए हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए आवेदनों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘मिशन सिंदूर’ और ‘सिंदूर : द रेवेंज’ सहित अन्य टाइटल शामिल हैं.
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के का बदला भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात लिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी चल ही रहा है. इस बीच, भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए), भारतीय फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईएफपीए) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़े फिल्म टाइटल के रजिस्ट्रेशन के लिए ढेरों आवेदन मिले हैं.
आईएमपीपीए के सचिव अनिल नागरथ ने बताया, ‘हमें 30 से ज्यादा शीर्षकों के आवेदन मिले हैं. यह संख्या 50-60 तक पहुंच सकती है. ज्यादातर लोग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘मिशन सिंदूर’ नाम के लिए आवेदन कर रहे हैं.’
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति एक से अधिक शीर्षक के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन जो पहले आवेदन करता है, वही शीर्षक पाता है.
प्रोड्यूसर और फिल्म निर्माता इन शीर्षकों को पंजीकृत कराकर इस विषय पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि यह भारत के लिए गर्व का विषय है.
नागरथ ने बताया कि अतीत में उन्हें करगिल, उरी, कुंभ और अन्य शीर्षक के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं.
फिलहाल जिन शीर्षकों के लिए आवेदन किया जा रहा है उनमें ‘हिंदुस्तान का सिंदूर’, ‘मिशन ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘सिंदूर का बदला’ भी शामिल हैं. पहलगाम के नाम पर ‘पहलगाम: द टेरर अटैक’, ‘पहलगाम अटैक’ और अन्य शीर्षकों के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं .
सूत्रों के अनुसार, 2016 के उरी हमले और भारत के जवाबी हमलों पर आधारित 2019 की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का निर्देशन करने वाले आदित्य धर के साथ साथ अभिनेता सुनील शेट्टी, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, विवेक अग्निहोत्री, अशोक पंडित, प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज़ उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने उपर्युक्त शीर्षकों के लिए आवेदन किया है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News