Neil Nitin Mukesh Clarification: कुछ समय पहले एक इवेंट से बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक्टर अनुष्का सेन से उंगली दिखाकर बात करते नजर आए थे. ऐसे में दावा किया जा रहा था कि नील अनुष्का को डांट रहे हैं. अब नील नितिन मुकेश ने उस वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है और उसकी असल हकीकत बताई है.
द फिल्मी चर्चा से बात करते हुए नील नितिन मुकेश ने बताया कि वो बस अनुष्का सेन से खाने के बारे में पूछ रहे थे. उन्होंने कहा- ‘मुझे बड़ा बुरा लगा. न्यूज आइटम बनाना बिगाड़ना आपके हाथ में है. बिना ये जानकारी के कि क्या था? माजरा क्या है? क्योंकि आपको सेंसेशनलाइज करना है. आपकी टीआरपी बढ़ानी है. आपको व्यूज बढ़ाने हैं. आप किसी और की इज्जत डुबा रहे हैं.’
क्या है वायरल वीडियो का सच?
नील ने आगे कहा- ‘मैं किसी बेचारी एक लड़की को ऐसे अगर आप परसेप्शन में कह रहे हैं कि मैं डांट रहा हूं, वो बिल्कुल वैसा नहीं था. वो उल्टा ये था कि रात के साढ़े 10 या 11 बज गए होंगे शायद और मैं अपने पिताजी, वहीं कमरे में जहां अनुष्का थी, बाजू में मेरे पिताजी बैठे थे. अभी मैं उनसे पूछकर आया हूं कि आपने खाना खाया है कि नहीं? वो उन्होंने कहा नहीं बेटा. मैंने कहा पापा देरी हो रही है आप भी खाना खा लो. मैं निकल रहा हूं उनका खाना लाने के लिए, उतने में अनुष्का आई. तो मैंने अनुष्का से पूछा कि बेटा क्या आपने खाना खाया? क्योंकि सुबह से मैंने उसे भी नहीं खाते हुए कुछ देखा था.’
अनुष्का सेन से पहली बार मिले थे नील
एक्टर आगे कहते हैं कि कई बार घंटों काम करने से लोगों की तबियत बिगड़ जाती हैं. ऐसे में उन्होंने अनुष्का से उनके खाने के बारे में पूछा था. नील ने कहा- ‘मेरा वो पूछना था कि अनुष्का आपने खाना खाया है कि नहीं? 11 बज गए है. तो उसने कहा नहीं सर, मैंने नहीं खाया है. तो मैंने कहा कि तुम पहले जाकर कुछ खा क्यों नहीं लेती, और उस चीज को डिस्टोर्ट करके ये कर दिया कि मैंने एक लड़की पर फिंगर्स पॉइंट किया. वो एक स्वीट और लविंग लड़की है मैं उसपर क्यों चिल्लाउंगा? उसने बहुत मदद की है, वो बहुत सपोर्टिव रही है और मैं उससे पहली बार मिला था तो प्रमोशन के दौरान मैं अचानक उसपर क्यों चिल्लाउंगा.’
‘उसने सर के साथ कुछ बदतमीजी की होगी’
नील आखिर में कहते हैं- ‘फैंस को लगने लगा कि अच्छा उसने सर के साथ कुछ बदतमीजी की होगी तब सर ने बोला होगा. या सर ने ऐसा क्या कर दिया कि वो डांट रहे हैं उसको. वो अच्छा नहीं लगा मुझे. लेकिन हम किस-किस से क्लैरिफाई करें?’
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News