नेहा कक्कड़ ने शादी के 4 साल बाद दी गुड न्यूज़, फैमिली के साथ किया सेलिब्रेशन, पति पर लुटाया प्यार

Must Read

Neha Kakkar Good News: नेहा कक्कड़ बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मशहूर सिंगर है और आपको बता दें कि उन्होंने पति रोहनप्रीत के साथ में मिलकर अपने सपनों का आशियाना बना लिया है। दरअसल आपको बता दे कि उन्होंने यह घर मुंबई में बनाया है या चंडीगढ़ में इस बात की अभी तक कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है।

लेकिन आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ ने हाउस वार्मिंग पार्टी की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया और उन्होंने घर के अंदर की झलक भी शेयर की थी। टीकवुड से काफी ज्यादा काम किया गया है। घर में नेचुरल लाइट आप आए और इसके लिए बड़े-बड़े पैनल भी लगवाए गए हैं।साथ ही ग्लास भी फिट करवाया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ का ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर बना हुआ यह घर काफी ज्यादा खूबसूरत लगा। उन्होंने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि “पति को ढेर सारी बधाई और सभी परिवार के लोगों को भी। अभी तक की यह बेस्ट हाउस वार्मिंग पार्टी रही।”

https://www.instagram.com/nehakakkar/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9a779e93-cf85-4452-ac5e-310c322eb534

नेहा ने आगे लिखा कि “रोहनप्रीत आपको पता है कि मैं आपसे कितना ज्यादा प्यार करती हूं। क्या दिन था सच में बहुत मजा आ गया। बहुत सारा खाना भी खाया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की भी हार्दिक शुभकामनाएं।” फोटो में साफ नजर आ रहा है कि नेहा ने हैवी वर्क अनारकली सूट पहना हुआ है और रोहनप्रीत को कुर्ता पजामा में देखा जा सकता है।

इतना ही नहीं आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ की इस हाउस वार्मिंग पार्टी में मेहमानों के लिए रेत पर बनी चाय और कांसे के बर्तन में खाना भी परोसा गया। इसी के अलावा सफेद फूलों से घर को पूरी तरीके से सजाया हुआ था और नेहा कक्कड़ का पूरा परिवार इस पार्टी में भी शामिल हुआ था।

‘सॉरी हमने गलत समझा’, हार्दिक की डेटिंग रूमर्स उड़ते ही शर्मिंदा हुए नेटिजंस, नताशा से मांगने लगे माफी

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -