नव्या नंदा और सारा अली खान ने महिलाओं के लिए उठाया बड़ा कदम, मिलकर कर रहीं ये काम

Must Read

Navya Nanda-Sara Ali Khan Collaboration: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा और एक्ट्रेस सारा अली खान ने मिलकर महिलाओं के लिए एक खास पहल शुरू की है. दरअसल नव्या नंदा और सम्यक चक्रवर्ती ने ‘निमाया’ की नींव रखी है. उनके इस फाउंडेशन की ब्रांड एंबेसेडर एक्ट्रेस सारा अली खान बनाई गई हैं. यंग महिलाओं को फाइनेंशियली, इमोशनली और सोशली सशक्त बनाने के लिए यंग जेनरेशन स्टार्स ने ‘निमाया’ की शुरुआत की है.

नव्या ने अपनी इस खास पहल को लेकर बताया- सम्यक और मैं ‘निमाया’ में एक साथ काम कर रहे हैं, जिसका संस्कृत में मतलब है ‘मौका’ और मुझे लगता है कि हम यही करते हैं. सम्यक को एजुकेशन फील्ड में अपने काम का एक्सपीरियंस है और मैं यंग महिलाओं के साथ बहुत करीब से काम कर रही थी. हमने एक ऐसा कार्यक्रम बनाने के लिए अपने जुनून और कौशल को जमा किया जो रुकावटें झेल रहीं युवा महिलाओं को इनसे बाहर निकलने के मौके देगा.

एनीमिया को लेकर अवेयर करेगी ‘निमाया’
वहीं सम्यक चक्रवर्ती ने भी इस पहल के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनका ये प्रोजेक्ट एनीमिया के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा. सम्यक ने कहा- इस प्रोजेक्ट के जरिए से, हम अब लगभग 15 मिलियन इंप्रेशन तक पहुंच चुके हैं, जिसमें कुछ लाख क्विज पूरे हो चुके हैं. अशोक के साथ मिलकर शुरू किया गया ‘निमाया’ महिलाओं को पावरफुल बनाने के बारे में है और हम आयरन लेडीज बना रहें हैं. वो महिलाएं जो मजबूत और हेल्दी हैं और दुनिया से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.

सारा अली खान को बनाया ‘निमाया’ का ब्रांड एंबेसेडर
बता दें कि नव्या नंदा और सम्यक चक्रवर्ती ने ‘निमाया’ की ब्रांड एंबेसेडर सारा अली खान को बनाया है. यानी महिलाओं की हेल्थ, एनीमिया और उनके कौशल को लेकर जागरुक करने वाले इस प्रोजेक्ट में सारा अहम भूमिका निभाएंगी.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -