बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हुई थी और उनके जैस्मीन वालिया को डेट करने की खबरें थीं. हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन जैस्मीन को अक्सर हार्दिक के मैचों में देखा जाता था और यहां तक कि उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम बस में भी देखा गया था. जिसके बाद इनके रिलेशनशिप में होने रूमर्स और तेज हो गए थे. लेकिन अब अफवाहें फैले हुई हैं कि एक बार फिर क्रिकेटर का दिल टूट गया है और उनका जैस्मिन संग ब्रेकअप हो गया है. चलिए जानते हैं ऐसी खबरें क्यों फैली हुई हें?
हार्दिक-जैस्मिन का हो गया ब्रेकअप?
हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया के ब्रेकअप के रूमर्स इसलिए फैले हुए हैं क्योंकि इस रूमर्ड कपल ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. रेडिट पर एक फैन ने कमेंट कर लोगों का ध्यान इस और खींचा है. फैन ने लिखा है, “हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है? मैंने हाल ही में देखा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. आखिर क्या चल रहा है?”
कैसे फैले थे हार्दिक पांड्या-जैस्मिन वालिया के डेटिंग रूमर्स
हालांकि इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. वहीं न तो हार्दिक और न ही जैस्मीन ने पहले अपने डेटिंग रूमर्स पर कोई रिएक्शन दिय़ा था. वहीं अब उन्होंने अपने ब्रेकअप की अफवाहों पर भी कोई कमेंट नहीं किया है. गौरतलब है कि हार्दिक और जैस्मिन वालिया के डेटिंग रूमर्स उनके ग्रीस वेकेशन की तस्वीरें लीक होने के बाद फैले थे. इसके बाद जैस्मीन अक्सर क्रिकेट मैचों में हार्दिक को सपोर्ट करती नज़र आईं. वह दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में भी मौजूद थीं, और उन्हें अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को चीयर करते हुए स्टैंड्स में देखा गया था.
नताशा से चार साल की शादी के बाद हुआ था हार्दिक का तलाक
पिछले साल, हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने शादी के चार साल बाद अपने अलग होने अनाउंसमेंट की थी. इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, “वे म्यूचुअली अलग हो गए हैं”, लेकिन कहा कि उनका बेटा अगस्त्य उनकी टॉप प्रोयिरिटी रहेगा, उन्होंने अपने तीन साल के बेटे की भलाई के लिए को-पेरिंटिंग का फैसला किया था.
कौन हैं जैस्मिन वालिया?
इंग्लैंड के एसेक्स में इंडियन ओरिजन के पेरेंट्स के घर जन्मी जैस्मीन को पहली बार ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज़, द ओनली वे इज़ एसेक्स (TOWIE) में काम करने के बाद सा पहचान मिली थी. उन्होंने 2010 में इस शो में एक एक्स्ट्रा कलाकार के रूप में शुरुआत की, लेकिन जल्द ही अपनी पहचान बना ली और 2012 तक पूरी कास्ट मेंबर के रूप में जगह बना ली. एक फेमस रियलिटी शो ने उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा बना दिया था.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News