राज कपूर से शादी करने के लिए इस हसीना ने गृह मंत्री तक से मांगी थी मदद

0
6
राज कपूर से शादी करने के लिए इस हसीना ने गृह मंत्री तक से मांगी थी मदद

Filmy Love Story: बॉलीवुड की गलियों में अफेयर्स की अफवाहें बेहद आम रहती हैं. ये सिलसिला नया नहीं है, बल्कि सदियों पुराना है. 50-60 के दशक में भी अफेयर्स के साथ-साथ एक्स्ट्रा मैरिटल के चर्चे भी आम थे. इस लिस्ट में ऐसे ही एक एक्टर राज कपूर भी थे जिनका नाम लंबे समय तक एक दिग्गज हसीना के साथ जुड़ता रहा.

कहा जाता है कि राज कपूर अपनी शादी के बाद भी एक्ट्रेस नरगिस के साथ रिलेशनशिप में थे. जितने आशिक राज नरगिस के थे, उससे कहीं ज्यादा वो उनके प्यार में दीवानी थीं. सूरत-ए-हाल कुछ ऐसी थी कि राज कपूर से शादी करने के लिए नरगिस उनकी दूसरी बीवी भी बनने के लिए राजी थीं. हालांकि इन सबके बावजूद दोनों की मंजिल एक ना हो सकी.

ऐसे हुआ था नरगिस और राज के प्यार का आगाज
राज कपूर ने महद 22 साल की उम्र में शादी कर ली थी. उन्होंने 1942 में कृष्णा मल्होत्रा ​​से अरेंज मैरिज की थी. कपल के 5 बच्चे हुए जिनके नाम रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर और दो बेटियां रितु नंदा और रीमा जैन हैं. हालांकि शादी के बाद भी राज का नाम नरगिस से जुड़ता रहा. राज कपूर और नरगिस पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार कर बैठे थे. उनके दास्तान-ए-इश्क का आगाज फिल्म ‘अंदाज’ के सेट से हुआ था. तब नरगिस का शुमार टॉप एक्ट्रेसेस में हुआ करता था. फिर क्या था, राज कपूर उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए.

No photo description available.

16 साल तक रहा नरगिस और राज का अफेयर
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरगिस और राज कपूर का अफेयर 16 साल तक चला. नरगिस हर हाल में राज से शादी करना चाहती थीं, लेकिन राज अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे. ऐसे में राज कपूर नरगिस से दूसरी शादी नहीं कर सकते थे. लेकिन नरगसि भी जिद की पक्की थीं, उन्होंने सबसे अच्छे वकीलों से सलाह ली थी कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे वे राज की दूसरी बीवी बन जाए. लेकिन ऐसा कोई रास्ता नहीं था.

होम मिनिस्टर मोरार जी देसाई से भी मदद मांगी
नरगिस राज कपूर के लिए हर हद पार करने के लिए तैयार थीं. ऐसे में उन्होंने उस वक्त के होम मिनिस्टर मोरार जी देसाई से भी मदद मांगी. एक्ट्रेस ने उनसे दूसरी शादी के लिए इजाजत मांगी, लेकिन तब भी बात नहीं बन पाई. इसके बाद नरगिस ने काफी समय तक राज का इंतजार किया जिसका उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. फिर नरगिस करतीं भी तो क्या? उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया और कुछ समय बाद सुनील दत्त से शादी कर ली. नरगिस की शादी की खबर जब राज कपूर को मिली तो वे तड़प उठे. कहा जाता है कि तब राज कपूर ने नरगिस की याद में खुद को सिगरेट से जला लिया था.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here