Most Profitable Film Mother India: 68 साल पहले एक फिल्म आई थी जिसने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. इस फिल्म का रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया है. ये हिंदी सिनेमा की मां पर बनी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. हम यहां बात कर रहे हैं फिल्म मदर इंडिया की. मदर इंडिया 1957 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस नरगिस ने मां का रोल प्ले किया था. फिल्म को कल्ट क्लासिक में गिना जाता है.
फिल्म में नजर आए थे ये स्टार्स
इस फिल्म को महबूब खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राजकुमार जैसे स्टार्स थे. ये मां पर बनी मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म है हिंदी सिनेमा की.
मदर इंडिया का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कोईमोई की रिपोर्ट के मुातबिक, इस फिल्म का बजट 60 लाख रुपये था और फिल्म ने 4.5 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. उस समय के लिए ये कलेक्शन बहुत ज्यादा था. ये फिल्म उस दशक की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी. फिल्म ने 3.9 करोड़ का प्रॉफिट किया था और 650 परसेंट का रिर्टन ऑन इंवेस्टमेंट. अगर आज के समय के हिसाब से लगाया जाए तो फिल्म का कलेक्शन 2000 करोड़ क्रॉस कर जाएगा.
सुनील दत्त के प्यार में पड़ गई थीं नगरिस
बता दें कि इस फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. ये भारत का पहला ऑस्कर नॉमिनेशन था. इस फिल्म के दौरान ही सुनील दत्त और नरगिस करीब आए थे. एक सीक्वेंस के बीच में सेट पर आग लग गई थी. आग में नरगिस फंस गई थी. तो सुनील दत्त ने आग में कूदकर नरगिस को बचाया था. इस हादसे में सुनील दत्त को कई जगह घाव हो गए थे, लेकिन नरगिस उनके प्यार में पड़ गई थीं. उसी साल उन्होंने शादी भी कर ली थी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News