Mukul Dev Struggle Story: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 23 मई 2025 को महज 54 साल में निधन हो गया है. मुकुल ने1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा के किरदार में नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें फिल्म मेकर रमेश तौरानी की एक फिल्म में कास्ट किया गया था जिससे उन्हें अचानक निकाल दिया गया था?
2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘क्या कहना’ को रमेश तौरानी ने प्रोड्यूस किया था जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इस फिल्म में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. हालांकि सैफ से पहले मेकर्स ने मुकुल देव को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया था लेकिन मुकुल की एक गलती की वजह से उनके हाथ से ये फिल्म निकल गई थी.
टाइम पर ना आने के चलते फिल्म से निकाले गए थे एक्टर
रमेश तौरानी ने खुद शोशा के साथ बातचीत में खुलासा किया कि क्या कहना के लिए मुकुल देव ही पहली पसंद थे. उन्होंने कहा- ‘असल में, सैफ को क्या कहना नहीं करनी थी. मुकुल देव इसे करने वाले थे. लेकिन वो शूटिंग के पहले दिन सेट पर नहीं आया. सुबह करीब 11 बजे प्रोडक्शन से किसी ने उसे फोन करके पूछा कि वो कहां है और उसने कहा कि वो आ रहा है. उन्होंने दोपहर में फिर से फोन किया और उसने कहा कि वो आरके स्टूडियो के बाहर है, लेकिन वो कभी नहीं आया.’ प्रोड्यूसर ने बताया कि ऐसे में उन्होंने मुकुल देव को निकालकर सैफ को फिल्म में कास्ट कर लिया.
प्रोड्यूसर ने मुकुल से वापस मांग लिया था साइनिंग अमाउंट
फिल्म मेकर ने आगे कहा- ‘हमारा सेट तैयार था, हमें शूटिंग शुरू करनी थी. मैंने सैफ़ को फोन करने का फैसला किया. मैंने पूछा कि क्या वो शाम को मिलने के लिए फ्री होगा और उसने कहा कि वो आएगा. तभी मुझे बताया गया कि मुकुल देव ऑफिस में आया था. मैंने कहा कि मुझे उससे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, और उसे घर वापस जाना चाहिए. लेकिन वो बाहर ही इंतजार करता रहा. जब हम सैफ से मिलने के लिए निकल रहे थे, तो मैंने उससे बात की.’ रमेश तौरानी ने बताया कि उन्होंने मुकुल देव को कहा कि उन्होंने उनका भरोसा तोड़ा है और अब उन्हें अपनी साइनिंग अमाउंट 50,000 रुपये वापस करनी होगी.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News