4000 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली ये फिल्म कब तक आएगी OTT पर? यहां जानें सब कुछ

Must Read

Mufasa OTT Release Date: दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर गदर काटने वाली फिल्म मुफासा द लॉयन किंग ने इंडिया में भी करीब 140 करोड़ की कमाई कर ली है. ये फिल्म इंडिया में साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 3 हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर है. तो वहीं दुनियाभर में कमाई के मामले में नौवें नंबर पर पहुंच गई है.

जिन दर्शकों ने अभी तक फिल्म नहीं देखी वो फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म के मेकर्स ने अभी तक इसकी डिजिटल रिलीज डेट का ऐलान तो नहीं किया है. लेकिन फिर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म बहुत जल्द दर्शकों को ओटीटी पर मिलने वाली है.

कब तक रिलीज हो सकती है ओटीटी पर मुफासा?
हाल में रिलीज हुई फिल्मों के शेड्यूल पर नजर डालें तो प्रोड्यूसर फिल्म की ओटीटी रिलीज और थिएट्रिकल रिलीज के बीच कम से कम 100 दिनों का अंतर रखते हैं. ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इस हिसाब से इस मार्च या अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है.

इसके पहले डिज्नी की फिल्म द लिटिल मरमेड को 103 बाद ओटीटी पर दिखाया गया था. इस फिल्म को भी वॉल्ट डिज्नी ने ही बनाया है. तो उम्मीद है कि ये फिल्म भी अगले कुछ महीनों में रिलीज हो सकती है. बता दें कि इसे डिज्नी ने बनाया है तो फिल्म उन्हीं के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी

मुफासा की वर्ल्डवाइड कमाई

मुफासा ने दुनियाभर में करीब 470 मिलियन डॉलर की कमाई की है. अगर इसे भारतीय रुपयों में बदलें तो ये करीब 4028 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच जाता है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी अच्छा कलेक्शन कर रही है.

मुफासा है बेहद खास
करीब दो घंटे की इस फिल्म में कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक इस्तेमाल किया गया है. एनिमेशन के मामले में फिल्म में कमाल का काम दिखा है जिसे देखने के बाद आप अलग ही दुनिया में खो जाएंगे. फिल्म के हिंदी वर्जन में मुफासा को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है जिससे लोग फिल्म से कनेक्टेड भी फील कर रहे हैं. फिल्म के विजुअल्स ऐसे रखे गए हैं कि आपको फिल्म देखते समय लगेगा ही नहीं कि आप किसी झूठी दुनिया में हैं.

और पढ़ें: Mufasa Box Office Collection Day 18: ‘मुफासा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18 दिन बाद भी धाकड़, इस मामले में बनी नंबर 1 फिल्म

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -