सितंबर का पहला हफ्ता सिनेमा लवर्स के लिए गुड न्यूज लेकर आया है। दरअसल, इस साल की सबसे खतरनाक फिल्म ‘किल’ सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इतना ही नहीं, इसके साथ एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज और एक एक्शन थ्रिलर सीरीज भी ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। आइए आपको ‘किल’ की रिलीज डेट और इन दोनों वेब सीरीज के नाम बताते हैं।
किल
लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला की सुपरहिट फिल्म ‘किल’ ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारत की सबसे खतरनाक और सबसे हिंसक एक्शन थ्रिलर कही जाने वाली यह फिल्म 6 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। बता दें, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 24.2 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 47.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
कॉल मी बे
अनन्या पांडे की वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ भी 6 सितंबर के दिन ही प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। इस वेब सीरीज में अनन्या के अलावा वीर दास, विहान समत, गुरफतेह पीरजादा, मिनी माथुर और वरुण सूद जैसे कलाकार हैं। इसको डायरेक्ट कॉलिन डी कुन्हा ने किया है और प्रोड्यूस करण जौहर ने किया है।
तनाव
‘तनाव’ के पहले सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। ऐसे में मेकर्स अब इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। ‘तनाव 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और अब एक्शन-थ्रिलर सीरीज 6 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।
webseries, hindi webseries, hindi web series, hindi bollywood, bollywood movie review, bollywood,
OxBig English News