OTT 10 Crime Thriller: ये हैं 10 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, 7 से कम नहीं है किसी की भी आईएमडीबी रेटिंग

Must Read

ओटीटी पर 10 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज स्ट्रीम कर रही हैं। आप इन्हें वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं।

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने में मजा आता है? हां! तो यहां दी गई 10 बेस्ट क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट एक बार देख लीजिए। अगर आपने अभी तक इनमें से कोई वेब सीरीज नहीं देखी है तो इस वीकेंड पर देख डालिए। इनकी आईएमडीबी रेटिंग 7 से ज्यादा है और ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

1.मर्जी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- वूट

IMDb रेटिंग- 7.2

कास्ट- राजीव खंडेलवाल, आहना कुमरा, शिवानी टंकसले

2. द लास्ट आवर

ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम

IMDb रेटिंग- 7.8

कास्ट- संजय कपूर, राइमा सेन

3. द चार्जशीट

ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5

IMDb रेटिंग- 7

कास्ट- अरुणोदय सिंह, सिकंदर खेर, शिव पंडित, त्रिधा चौधरी, अश्विनी कलसेकर

4. पाताल लोक

ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम

IMDb रेटिंग- 8.5

कास्ट- जयदीप अहलावत, गुल पनाग, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वास्तिका मुखर्जी, ईश्वाक सिंह

5. अनदेखी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- सोनी लिव

IMDb रेटिंग- 8.3

कास्ट- हर्ष छाया, आंचल सिंह, दिब्येंदु भट्टाचार्या, सूर्या शर्मा

6. भौकाल

ओटीटी प्लेटफॉर्म- एमएक्स प्लेयर

IMDb रेटिंग- 8.3

कास्ट- मोहित रैना, सनी हिंदुजा, बिदिता बाग, गुल्की जोशी, अभिमन्यु सिंह, सिद्धांत कपूर, रश्मि राजपूत

7. आर्या

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

IMDb रेटिंग- 7.9

कास्ट- सुष्मिता सेन, चंद्रचूड़ सिंह, नमित दास

8. ब्रीद

ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम

IMDb रेटिंग- 8.3

कास्ट- आर माधवन, ऋषिकेश जोशी, अमित साध, सपना पब्बी

9. नवंबर स्टोरी

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

IMDb रेटिंग- 8.2

कास्ट- तमन्ना, जीएम कुमार

10. क्रिमिनल जस्टिस

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

IMDb रेटिंग- 8

कास्ट- विक्रांत मैसी, मधुरिमा रॉय, पंकज त्रिपाठी, मीता वशिष्ट, जैकी श्रॉफ

webseries, hindi webseries, hindi web series, hindi bollywood, bollywood movie review, bollywood,

OxBig English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -