‘मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रिकॉनिंग’ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

0
7
‘मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रिकॉनिंग’ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज

Mission: Impossible -The Final Reckoning Teaser: हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग का टीजर रिलीज कर दिया है. उन्होंने टीजर से तो फैंस को खुश किया ही था साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी है. जिसके बाद से उनके फैंस खूब एक्साइटेड हो गए हैं. मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग का टीजर रिलीज होने के साथ इसे लेकर बज बहुत ज्यादा क्रिएट हो गया है.

टॉम क्रूज ने टीजर शेयर करते हुए लिखा-आप जो कुछ भी थे, जो कुछ भी आपने किया है, वह सब यहीं तक आ गया है. मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग. 23 मई, 2025 को सिनेमा में मिलते हैं.

ऐसा है टीजर

9 फरवरी को होने वाला सुपर बाउल फैंस के लिए दिलचस्प हो गया, जब टॉम क्रूज ने अपकमिंग मिशन इम्पॉसिबल फिल्म के नए रोमांचक टीजर में प्ले से लटकने, जंगल में दौड़ने और पानी के अंदर एक्शन सीन्स जैसे हैरतअंगेज स्टंट दिखाए.

23 मई, 2025 को रिलीज होने वाली द फ़ाइनल रेकनिंग, 2023 की डेड रेकनिंग पार्ट वन का सीक्वल है. फ्रैंचाइजी की आठवीं फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है. इसमें हेनरी चेर्नी, हेले एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, पॉम क्लेमेंटिएफ़ और वैनेसा किर्बी भी हैं. फिल्म में हन्नाह वाडिंगहैम, निक ऑफरमैन, कैटी ओ’ब्रायन और ट्रामेल टिलमैन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

टॉम क्रूज को जबरदस्त स्टंट और एक्शन करता देखना शानदार होता है. वो हर बार अपनी फिल्म में कुछ ऐसा लेकर आते हैं जिसे देखकर फैंस इंप्रेस हो जाते हैं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here