Mission Impossible The Final Reckoning Box Office Collection Day 6: टॉम क्रूज की ‘मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ को फिल्म के मेकर्स ने अमेरिका से 6 दिन पहले 17 तारीख को इंडिया में रिलीज करने का फैसला लिया था. उनका फैसला सही साबित होता दिख रहा है.
टॉम क्रूज की फिल्म ने आज यानी छठवें दिन कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं और कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स के रिकॉर्ड तोड़े हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है और आज बॉक्स ऑफिस पर कौन से नए रिकॉर्ड बनाए हैं.
‘मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मिशन इंपॉसिबल सीरीज की आठवीं और आखिरी फिल्म को इंडिया में दर्शक खूब इंजॉय कर रहे हैं. फिल्म ने हर रोज कितनी कमाई की है, इसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं. बता दें कि आज का डेटा 7:05 बजे तक का है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ रुपये में) |
पहला दिन | 16.5 |
दूसरा दिन | 17 |
तीसरा दिन | 5.75 |
चौथा दिन | 5.75 |
पांचवां दिन | 4.75 |
छठवां दिन | 2.71 |
टोटल | 52.46 |
टॉम क्रूज ने दी अक्षय कुमार-सलमान खान को मात
इस साल रिलीज हुई बड़ी बॉलीवुड फिल्में सिकंदर और केसरी 2 को भी टॉम क्रूज की फिल्म मात देती दिख रही है. सलमान की सिकंदर ने छठवें दिन 3.5 करोड़ रुपये और अक्षय कुमार की फिल्म ने 3.6 करोड़ रुपये कमाए थे. मिशन इंपॉसिबल अब इन दोनों ही फिल्मों से आगे निकलती दिख रही है. इन रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए मिशन इंपॉसिबल ने एक और रिकॉर्ड बनाया है और ये रिकॉर्ड ये है कि फिल्म ने सिर्फ 6 दिन में ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
मिशन इंपॉसिबल के बारे में
मिशन इंपॉसिबल को करीब 400 मिलियन डॉलर में तैयार किया गया है. ये फिल्म इस सीरीज की आठवीं और साल 2023 में आई मिशन इंपॉसिबल द डेड रेकनिंग की दूसरी किस्त है. फिल्म में टॉम क्रूज के एक्शन लोगों को पसंद आ रहे हैं. फिल्म इस सीरीज की आखिरी फिल्म होने वाली है ऐसे में टॉम क्रूज को इंडिया के दर्शकों की तरफ से बढ़िया विदाई मिल रही है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News