‘मिशन इंपॉसिबल’ ने 2 दिन में इतना कमा लिया जितना डेढ़ दर्जन भारतीय फिल्में नहीं कमा पाईं!

Must Read

Mission Impossible The Final Reckoning Box Office Collection Day 2: टॉम क्रूज की फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी ‘मिशन इंपॉसिबल’ का आठवां पार्ट इंडिया में अमेरिका से भी 6 दिन पहले 17 मई को रिलीज किया गया. ‘मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ नाम की ये फिल्म इस सीरीज का आखिरी पार्ट है.

1996 में सीरीज की पहली फिल्म आई थी और इसका पिछला पार्ट 2023 में आया था. 29 सालों से चल रहा ये सफर अब अंत की ओर बढ़ चुका है, लेकिन टॉम क्रूज की फिल्म की ये विदाई बेहद सम्मानजनक होने वाली है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो यही कह रहा है. यहां जानते हैं मिशन इंपॉसिबल की इंडिया में कमाई.

‘मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों की कमाई से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, टॉम क्रूज की फिल्म ने पहले दिन 17 करोड़ रुपये की धाकड़ कमाई कर जाट, केसरी 2 और स्काई फोर्स जैसी तमाम बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे कर दिया.

वहीं आज 5:35 बजे तक फिल्म ने 9.72 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 26.72 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

‘मिशन इंपॉसिबल’ ने सिर्फ 2 दिन में बॉलीवुड की तमाम फिल्मों की किया पीछे

मिशन इंपॉसिबल ने इमरजेंसी, क्रेजी, बैडऐस रविकुमार, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, आजाद, लवयापा, द डिप्लोमैट, देवा, फतेह और मेरे हस्बैंड की बीवी, और जाट जैसी फिल्मों के पहले वीकेंड के कलेक्शन को पीछे करते हुए फिल्म ने इनमें से ज्यादातर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है.

इस समय बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रेड 2 और हॉलीवुड की फाइनल डेस्टिनेशन दोनों कमाल कर रही हैं. इसके बावजूद फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कोई बुरा असर नहीं पड़ा है. उल्टा इस फिल्म के सामने वो दोनों फिल्में छोटी नजर आ रही हैं.

‘मिशन इंपॉसिबल’ का बजट और स्टार कास्ट

फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग को 400 मिलियन डॉलर बजट में बनाया गया है. फिल्म में ईथन हंट बने टॉम क्रूज के साथ साइमन पेग भी पिछली फिल्मों की तरह दिखे हैं. फिल्म में अपनी हर पुरानी फिल्म की तरह टॉम क्रूज ने कमाल के स्टंट खुद दिए हैं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -