Tom Cruise Love Bollywood Films: टॉम क्रूज ने मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग के साथ भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक दे रीह है. ये फिल्म दुनिया भर में सबसे बड़ी रिलीज़ में से एक है. हाल ही में टॉम क्रूज ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस अवनीत कौर से बात करते हुए कहा कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद हैं. इस दौरान क्रूज ने भारत आने के अपने अनुभव के बारे में भी बात की और हिंदी में ये भी कहा कि वे इंडिय से प्यार करते हैं.
टॉम क्रूज को भारत से है प्यार
अवनीत कौर से बात करते हुए टॉम क्रूज ने भारत में अपने अनुभव को याद करते हुए कहा, “मुझे भारत से बहुत प्यार है, अमेजिंग देश. अमेजिंग लोग, अमेजिंग कल्चर.” उन्होंने कह, “मुझे कहना होगा कि मेरे लिए यह पूरा अनुभव मेरी यादों में बसा हुआ है. हर एक पल. जब मैं उतरा, ताजमहल देखने गया, प्रीमियर की रात अनिल और सभी लोगों के साथ मुंबई में समय बिताया – मुझे हर पल बहुत अच्छी तरह याद है.”
इस दौरान टॉम ने भारत के अपने फैंस कहा, “हैलो इंडिया! आई लव यू!” उन्होंने हिंदी में आगे कहा, “मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं.”
टॉम क्रूज के पसंद हैं बॉलीवुड फिल्में
उन्होंने कहा, “मैं भारत वापस जाकर वहां फिल्म बनाना पसंद करूंगा. मुझे बॉलीवुड की फिल्में बहुत पसंद हैं, जो स्किल आपको वह सब करने के लिए चाहिए जो आप सभी करते हैं वह बहुत स्वाभाविक है. मुझे बहुत अच्छा लगता है जब किसी सीन में कोई अचानक गाना शुरू कर देता है, मुझे यह बहुत पसंद है. यह कुछ ऐसा है जिसे मैं देखते हुए बड़ा हुआ हूं अलग-अलग देशों के म्यूजिकल्स. मुझे बॉलीवुड की फिल्में बहुत पसंद हैं. आप बस गाना शुरू कर सकते हैं- यह बहुत खूबसूरत है. मुझे डांसिंग सिंगिग, स्टार्स बहुत पसंद हैं. अभिनेताओं का गाना, डांस और एक्ट एक यूनिक एक्सपीरियंस और क्राफ्टमैनशिप है.”
कितने करोड़ से ओपनिंग कर सकती है मिशन इम्पॉसिबल 8
इस बीच, मिशन इम्पॉसिबल 8 की हाल ही में रिलीज़ हुई बड़ी भारतीय फिल्मों जैसे छावा, एल2: एम्पुरान, सिकंदर और अन्य के मुकाबले बड़ी या समान ओपनिंग होने की संभावना है. इसकी अच्छी एडवांस बुकिंग हुई है. कहा जा रहा है कि मिशन इम्पॉसिब 8 भारत में 20 से 25 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News