Metro…In Dino Public Reaction: अनुराग बसु की मल्टी स्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों ने 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया. रिलीज के पहले फिल्म के ट्रेलर और गानों ने ऑडिएंस का खूब प्यार कमाया. अब फिल्म रिलीज हो गई है तो आइए जानते हैं कैसा है ऑडियंस का रिएक्शन.
सेकंड हाफ दिल को छूने वाली तो वहीं एडिटिंग ने किया काम खराब
आईएएनएस संग खास बातचीत में एक दर्शक ने बताया कि भले फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमे थी लेकिन इसका सेकंड हाफ बहुत इंटरेस्टिंग था. अनुराग बसु की तारीफ में उन्होंने कहा कि फिल्ममेकर का काम हमेशा कमाल ही रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आजकल के जेन जी कपल्स को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. कुछ दर्शकों को लगा कि कुछ हिस्सों में फिल्म थोड़ी धीमी पड़ जाती है. कई दर्शकों ने आज के दौर की कहानी कहने के तरीके और दमदार परफॉर्मेंस के लिए भी फिल्म की तारीफ की.
पब्लिक से मिल रहा है मिक्सड रिस्पॉन्स
दूसरे दर्शक ने कहा, ‘फिल्म अच्छी थी, इंटरवल के बाद मुझे फिल्म बहुत पसंद आई. वहीं, आदित्य रॉय कपूर ने तो मुझे ‘ये जवानी है दीवानी’ के दिनों की याद दिला दी. फिल्म में हमें सिंगर के.के. की याद आई, लेकिन प्रीतम ने भी गानों पर शानदार काम किया है. मुझे लगता है कि लोगों को इसे एक मौका देना चाहिए—खासकर दूसरे हाफ के लिए’.
पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा समेत पूरी स्टार कास्ट के काम को सराहा भी गया.फिल्म को ऑडिएंस का मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है. कई लोगों का कहना है कि फिल्म को और अच्छे तरीके से प्रेजेंट किया जा सकता था. एक ऑडियंस का कहना था कि, ‘यह थोड़ी खिंची हुई लगी. मैं तकनीकी विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन एडिटिंग और अच्छे से हो सकती थी’
प्रीतम ने भी किया है शानदार काम
मेट्रो इन दिनों में प्रीतम का म्यूजिक लाजवाब है. ऑडियंस प्रीतम के काम से काफी इंप्रेस हुए हैं. बता दें, मेट्रो इन दिनों अनुराग बसु द्वारा लिखी और निर्देशित की गई रोमांटिक ड्रामा लाइड इन अ मेट्रो का सिक्वल है. इस फिल्म में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख और अली फजल मुख्य किरदार में हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News