Metro In Dino Box Office Collection Day 4: अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ आखिरकार पर्दे पर आ गई है. 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को इंप्रेस कर रही है. पहले दिन एवरेज कलेक्शन के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है. दो दिन में ही ‘मेट्रो इन दिनों’ ने भारत में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
‘मेट्रो इन दिनों’ के साथ-साथ इस समय कई और फिल्में पर्दे पर हैं. ‘सितारे जमीन पर’, ‘काजोल की मां’, अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’ और धनुष की ‘कुबेरा’ के अलावा हॉलीवुड फिल्म जुरैसिक वर्ल्ड रीबर्थ भी सिनेमाघरों में लगी है. इसके बावजूद ‘मेट्रो इन दिनों’ ने अच्छा कलेक्शन किया है.
‘मेट्रो इन दिनों’ के दो दिन का कलेक्शन
‘मेट्रो इन दिनों’ के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ रुपए से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड और वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला जिसके बाद फिल्म ने शनिवार को 6.36 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इस हिसाब से ‘मेट्रो इन दिनों’ के दो दिन का कुल कलेक्शन 10.86 करोड़ रुपए हो गया है.
‘मेट्रो इन दिनों’ का बजट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मेट्रो इन दिनों’ का बजट 100 करोड़ रुपए है. इसमें 85 करोड़ रुपए प्रोडक्शन और 15 करोड़ रुपए फिल्म की मार्केटिंग पर खर्च किए गए हैं. किसी भी फिल्म को हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर बजट से दोगुना कमाई करनी पड़ती है. यानी ‘मेट्रो इन दिनों’ 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने के बाद ही हिट हो सकेगी.
‘मेट्रो इन दिनों’ की स्टार कास्ट
‘मेट्रो इन दिनों’ साल 2007 की फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल है. अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा है जो प्यार और हार्टब्रेक पर बेस्ड है. फिल्म में चार कपल्स की कहानी दिखाई गई है जिनमें आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान, फातिमा सना शेख-अली फजल, नीना गुप्ता-अनुपम खेर और कोंकणा सेन शर्मा- पंकज त्रिपाठी शामिल हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News