Metro In Dino Box Office Collection Day 3: अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई, तो ओपनिंग डे पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. हालांकि, फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 71 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई.
वहीं फिल्म ने तीसरे दिन, दूसरे दिन से भी ज्यादा नोट बटोर लिए हैं. तो पहले जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है. फिर जानेंगे कि फिल्म ने इन तीन दिनों में कितने रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं.
‘मेट्रो इन दिनों’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 4.05 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और ये बढ़कर 6.81 करोड़ हो गई. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक अपनी ही दो दिनों की कमाई को पीछे छोड़ते हुए 10:15 बजे तक 7.25 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं.
फिल्म का टोटल कलेक्शन 18.11 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
‘मेट्रो इन दिनों’ ने तोड़े 2025 की इतनी फिल्मों के रिकॉर्ड
फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों में से 11 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है. इन सभी फिल्मों को आप नीचे देख सकते हैं.
- लवयापा- 6.85 करोड़ रुपये
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये
- क्रेजी- 12.72 करोड़ रुपये
- बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़ रुपये
- फतेह- 13.35 करोड़ रुपये
- चिड़िया- 8 लाख रुपये
- द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये
- केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये
- कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये
- फुले- 6.85 करोड़ रुपये
‘मेट्रो इन दिनों’ का बजट और वर्ल्डवाइड कमाई, स्टार कास्ट
फिल्म को 85 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. इसने दो दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 12.40 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और सारा अली खान अहम किरदारों में दिखे हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News