Masti 4: साल 2004 में बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म आई जिसने कॉमेडी फिल्मों का दौर सा शुरू कर दिया. इसके बाद एक के बाद उसी तरह के कंटेंट वाली कई फिल्में आईं. इस फिल्म का नाम था मस्ती. डायरेक्टर इंद्र कुमार ने सुपरहिट फिल्म मस्ती में विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की तिकड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया. अब इस फिल्म का चौथा पार्ट आने वाला है. डायरेक्टर ने इसके चौथे पार्ट की घोषणा कर दी है.
फिल्म के एक्टर विवेक ओबेरॉय ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो में फिल्म मेकर मिलाप जावेरी रितेश देशमुख को पकड़े हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में मिलाप जावेरी रितेश देशमुख को किस करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो उन्हें गले भी लगा रहे हैं.
विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया पोस्ट
विवेक ओबेरॉय ने कैप्शन में लिखा है, ”मस्ती 4 अब ऑफिशियल तरीके से एक लव स्टोरी है….’ब्रोमेंस’ शुरू होता है! पहली फिल्म के बाद 20 साल का पागलपन! माफ करें, मैं लॉन्च नहीं कर सका….जल्द ही शूटिंग पर आपसे मिलूंगा.”
वहीं एक्टर आफताब शिवदासानी ने अपने इंस्टा पर फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े हुए खुद की एक फोटो डाली है. इसके अलावा उन्होंने रितेश और मिलाप जावेरी के साथ भी एक फोटो पोस्ट की है. वहीं एक और तस्वीर है जिसमें एक्टर के साथ इंद्र कुमार और जितेंद्र भी दिख रहे हैं.
आफताब ने भी कैप्शन में हैशटैग मस्ती 4 का जिक्र करते हुए लिखा, ”पागलपन शुरू हो गया है. अब तक का सबसे मजेदार.”
मस्ती के आ चुके हैं 3 पार्ट
इंद्र कुमार की एडल्ट कॉमेडी मस्ती के 2004 में आने के बाद इस फिल्म के दो और पार्ट आए. पहली फिल्म में तिकड़ी के साथ अजय देवगन, लारा दत्ता, तारा शर्मा और जेनेलिया डिसूजा भी थीं. इसके बाद 2013 में फिल्म का दूसरा पार्ट ग्रैंड मस्ती रिलीज हुआ और साल 2016 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती.
फिल्म के दूसरे पार्ट का डायरेक्शन भी इंद्र कुमार ने किया था वहीं तीसरे पार्ट के डायरेक्शन का जिम्मा शूटआउट एट वडाला और सत्यमेव जयते जैसी फिल्में बनाने वाले मिलाप जावेरी ने किया था. तीसरे पार्ट में एडल्ट कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का भी था.
और पढ़ें: फ्लोरल बिकिनी पहन पूल में उतरीं अवनीत कौर, हुस्न ने लूटा फैंस का करार, तस्वीरें वायरल
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News