मनोज कुमार की प्रेयर मीट में जया बच्चन ने महिला पर उतारा गुस्सा, यूजर्स बोले- इससे अच्छी रेखा

0
5
मनोज कुमार की प्रेयर मीट में जया बच्चन ने महिला पर उतारा गुस्सा, यूजर्स बोले- इससे अच्छी रेखा

Jaya Bachchan Video: दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार को निधन हो गया. रविवार को उनकी प्रेयर मीट रखी गई. इस दौरान आमिर खान, नील नितिन मुकेश, फरहान अख्तर सहित इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंचे. एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन भी  नजर आईं. 

इस दौरान का जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला जया बच्चन के कंधे पर हाथ रखती हैं तो जया बच्चन गुस्से में नजर आती हैं. वो पलटकर देखती हैं और उनका हाथ पकड़कर झटक देती हैं. जया को ऐसे गुस्सा करते हुए देख फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं. वो जया बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं.

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बदतमीजी करती हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- पब्लिक से बने हो और पब्लिक से ही एलर्जी है. वहीं एक यूजर ने लिखा- इससे अच्छी और दयालु तो रेखा जी हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- भगवान जो करता है अच्छा करता है कभी कभी ऐसा लगता है. अगर इनका बेटा चल गया होता तो ये धक्के की जगह थप्पड़ मारती. कुछ लोग शायद घर से परेशान होते हैं. भगवान सबको सद्बुद्धी दे. एक यूजर ने उन्हें घमंडी कहा. वहीं एक यूजर ने कहा कि इन्हें ये नहीं पता कि कैसा बिहेवियर रखना है.

बता दें कि जया बच्चन को अक्सर पब्लिक अपीरियंस पर गुस्सा करते हुए देखा गया है. वो अक्सर पैपराजी को डांट लगाती देखी गई हैं. एक बार तो जया अपनी नातिन नव्या के साथ थीं तब भी उन्होंने पैपराजी पर गुस्सा किया था. वहीं एक बार जब पैपराजी ने उनकी बहू ऐश्वर्या को ऐश कहकर बुलाया तो वो नाराज हो गई थीं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here