Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के मौके पर सभी शिव भक्ति में डूबे हैं. बॉलीवुड और टीवी के भी कई सेलेब्स हैं जो शिव भक्त हैं. सेलेब्स ने महाशिवरात्रि पर पोस्ट करके फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा और फैमिली के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन किए.
राघव चड्ढा ने पोस्ट करके लिखा- ‘जय श्री बाबा विश्वनाथ. हर हर महादेव. सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं.’ फोटो में राघव परिणीति और अपने सास-ससुर के साथ पोज करते दिखे.
अंकिता ने शेयर किया वीडियो
वहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी एक वीडियो शेयर करके महाशिवरात्रि की शुभकानाएं दी. उन्होंने लिखा- शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!इस पवित्र रात्रि पर, भगवान शिव आप पर अपनी कृपा बरसाएं, और आपके जीवन को कृपा और शांति से भर दें. ॐ नमः शिवाय!! ॐ नम: शिवाय.
वीडियो में अंकिता सूर्य को जल चढ़ाने से लेकर पूरी पूजा करती नजर आती हैं. अंकिता को भगवान की भक्ति में डूबा देख फैंस काफी खुश नजर आए.
करीना कपूर ने भी भगवान शिव की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा- भोलेनाथ आपकी जिंदगी से सारी बुराई खत्म कर दें. हैप्पी महाशिव रात्रि.
एक्टर वरुण धवन शिव भजन पर परफॉर्म करते नजर आए. वहीं सपना चौधरी ने लिखा- प्रारंभ से अंत तक, अंत से अनंत तक सब शिव है…महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं!
अदा ने गाया शिव तांडव स्तोत्र
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने भी घर में पूजा करते हुए का वीडियो शेयर किया. वहीं अदा शर्मा महेश्वरसूत्राणि सिखाती नजर आईं. वहीं अदा शर्मा भक्ति में लीन दिखीं. उन्होंने अपनी आवाज में शिव तांडव स्तोत्र सुनाया.
एक्टर अनुपम खेर ने ज्योतिर्लिंग के वीडियो शेयर किए. वहीं कैलाश खेर ने लिखा- जो नाथों के नाथ कहाते, याचक भूति बेल चढ़ाते, जातक झूम झूम के गाते, ॐकारा महाशिवरात्रि.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News