राजकुमार राव अपनी लेटेस्ट रिलीज़ ‘मालिक’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पिछली फिल्मों जैसा कमाल नहीं कर पाए हैं. इससे पहले आई उनकी फिल्म “भूल चूक माफ़” भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से बढ़कर साबित हुई थी. लेकिन गैंगस्टर तड़के वाली फिलम ‘मालिक’ को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. हालांकि धीमी शुरुआत के बावजूद इसने ओपनिंग वीकेंड पर अपनी रफ्तार भी बढ़ाई लेकिन अब वीकडेज में इसकी हालत पतली हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ‘मालिक’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘मालिक’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
राजकुमार राव की ‘मालिक’ को क्रिटिक्स से मिला-जुला रिव्यू मिला था. लेकिन ओपनिंग वीकेंड में इस हिंदी एक्शन थ्रिलर ने बढ़त दर्ज की. जहां पहले दिन इसने 4.02 करोड़ कमाए थे तो वहीं शनिवार को इसमें थोड़ी बढ़ोतरी हुई और इसने 5.45 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि रविवार को फिल्म ने 5.55 करोड़ का कारोबार किया. इस तरह, तीन दिनों के शुरुआती हफ़्ते में इसने 15.02 करोड़ की कमाई की. वहीं चौथे दिन यानी पहले मंडे को ‘मालिक’ के कलेक्शन में 66.67 फीसदी की गिरावट आई और इसने 1.75 करोड़ कमाए.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव स्टारर फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन 1.81 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘मालिक’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 17.81 करोड़ रुपये हो गई है
‘मालिक’ ने ‘फतेह’ और ‘इमरजेंसी’ को दी मात
‘मालिक’ बेशक बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म नही कर रही है लेकिन फिर भी ये कई फिल्मों के रिकॉर्ड को मात दे रही है. रिलीज के 5वें दिन इसने 17 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ कंगना रनौत की 2025 की रिलीज इमरजेंसी के 16.49 करोड़ और सोनू सूद की फतेह के 16.25 करोड़ के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दे दी है. अब इसका अगला टारगेट जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट के 19.45 करोड़ के कलेक्शन को मात देना है. उम्मीद है कि ये ‘मालिक’ एक- दो दिन में ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी.
‘मालिक’ स्टार कास्ट
‘मालिक’ का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसकी स्टोरी ज्योत्सना नाथ और पुलकित ने लिखी है. इसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर और सौरभ शुक्ला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके निर्माता कुमार तौरानी (टिप्स इंडस्ट्रीज) और जय शेवक्रमणी (नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स) है.
ये भी पढ़ें:-ये है भोजपुरी सिनेमा का सबसे अमीर एक्टर, दौलत-शोहरत में रवि किशन-मनोज तिवारी भी हैं इनसे पीछे
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News