जुनैद खान: सुपरस्टार के बेटे, बस-ऑटो से करते हैं ट्रैवल, नेपोटिज्म पर बोले- बाप के नाम का फायदा

0
8
जुनैद खान: सुपरस्टार के बेटे, बस-ऑटो से करते हैं ट्रैवल, नेपोटिज्म पर बोले- बाप के नाम का फायदा

Junaid Khan Journey: इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए आउटसाइडर्स को बहुत पापड़ बेलने पड़ते है. लेकिन स्टार किड्स के लिए ये राह थोड़ी आसान होती है. सुपरस्टार आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान ने खुद इस बात को कबूला है. जुनैद खान बहुत सादगी और ईमानदारी से अपनी बात रखते हैं.

जुनैद खान इंडस्ट्री में कदम पहले ही रख चुके हैं. उनकी पहली फिल्म महाराज 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म काफी विवादों में रही थी. हालांकि, जुनैद के काम को बहुत सराहा गया था. फिल्म को बिना किसी प्रमोशन के रिलीज कर दिया गया था.

अब जुनैद दूसरी फिल्म लवयापा लेकर हाजिर हैं. ये जुनैद की पहली थिएटर रिलीज है. लवयापा 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में वो खुशी कपूर के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में खुशी और जुनैद का रोमांस देखने को मिलेगा. जुनैद खान बहुत बड़े बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन फिर भी वो बहुत डाउन टू अर्थ हैं. वो बस और ऑटो में ट्रैवल करते हैं. 

कितने पढ़े-लिखे हैं जुनैद खान?
द हिंदू की खबर के मुताबिक, आमिर और रीना दत्ता के बेटे जुनैद ने मुंबई में एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. इसके बाद में जुनैद ने न्यूयॉर्क में अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स में पढ़ाई की. उन्होंने अपने एक्टिंग स्कूल के फेमस Repertory Theatre ज्वॉइन किया. यहां उन्होंने अन्ना इन द ट्रॉपिक्स, स्टैग्स एंड हेन्स और द लास्ट डेज ऑफ Judas Iscariot जैसे प्ले परफॉर्म किया.

पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई लौट आए. यहां उन्होंने Euripides’ Medea में एक्टिंग की, जिसे उनकी बहन आयरा खान ने डायरेक्ट किया था. जुनैद को एक्टिंग और थिएटर बहुत पसंद है.

थिएटर के बारे में जुनैद ने कहा था, ‘थिएटर ने मुझे सिखाया कि कैसे लाइट को महसूस और पकड़ा जाए क्योंकि एक बार परफॉर्मेंस शुरू हो जाए तो इसे एडजस्ट नहीं किया जा सकता है. ये एक लर्निंग है जो फिल्म सेट पर काम आई.’

जुनैद को ऑटो में ट्रैवल करना है पसंद

बता दें कि जुनैद खान को ऑटो और बस में ट्रैवल करना बहुत पसंद है. अक्सर उन्हें ऑटो में स्पॉट किया जाता है. हाल ही में उन्होंने इस बारे में बात की.

भारती सिंह के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, ‘उन्हें ऑटो में ट्रैवल करना पसंद है. उन्हें ऑटो से सफर करने में आसानी होती है.’ जुनैद ने एक किस्सा याद करते हुए कहा, ‘एक दिन वो ऑटो से जा रहे थे और सिग्नल पर उनके पापा आमिर खान की गाड़ी उनके ऑटो के बगल में आकर खड़ी हो गई. पापा आमिर खान मर्सिडीज में थे. आमिर ने गाड़ी का शीशा नीचा करके जुनैद से बात की. तो ऑटो ड्राइवर चौक गया था. ऑटो ड्राइवर ने मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें जानता हूं तो मैंने कहा- ‘हां, हम एक ही इलाके में रहते हैं. मेरी दादी और उनकी मां एक ही जगह से.’

‘पापा के नाम का मिला फायदा’-जुनैद खान

जुनैद इन दिनों फिल्म लवयापा के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में जुनैद खान ने नेपोटिज्म पर बात की. जुनैद ने कहा कि पिता आमिर खान के नाम के फायदे मिलते हैं. जुनैद ने कहा कि पिता की लेगेसी का फायदा होता है और काम भी आसानी से मिलता है. जुनैद का मानना है कि आमिर खान के बेटे होने की वजह से उन्हें अपने करियर में बहुत बढ़त मिली है.

रेडियो नशा के साथ बातचीत में जुनैद ने कहा, ‘हमारे पास जो चीजें हैं, जो पॉजिशन है उसके फायदे ही फायदे हैं. मुझे लेकर किसी ने कुछ भी निगेटिव नहीं कहा. शायद मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं. इसीलिए भी मुझे ज्यादा पता नहीं. मुझे तभी काम मिलेगा जब मेरी पब्लिक अपीरियंस कम है. मुझे ऐसा लगता है कि किसी और को इसका फायदा नहीं मिलेगा. मैं जिस परिवार से आता हूं उसका मुझे फायदा है.’

आमिर खान कर रहे बेटे को प्रमोट

आमिर खान भी अपने बेटे को जितना हो सकता है उतना प्रमोट करने में लगे हैं. बुधवार को उन्होंने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस स्क्रीनिंग में शाहरुख खान, सलमान खान, जूही चावला जैसे स्टार्स मौजूद थे. आमिर खान बिग बॉस में भी बेटे की फिल्म को प्रमोट करने के लिए गए थे. आमिर बेटे के लिए पहली बार बिग बॉस प्रमोशन के लिए गए थे.

सई पल्लवी संग होगी अगली फिल्म

जुनैद की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें फिल्म एक दिन में देखा जाएगा. इस फिल्म में वो सई पल्लवी के अपोजिट रोल में दिखेंगे. फिल्म जापान में शूट हुई है. ये लव टुडे का हिंदी रीमेक है. 

 

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here