L2: Empuraan Vs Sikandar Interesting Facts: सलमान खान की Sikandar, 30 मार्च को रिलीज होगी, लेकिन इससे ठीक 3 दिन पहले मलयालम फिल्म एल 2 एम्पुरान 27 मार्च को आ धमकेगी. भले चारों तरफ सिर्फ सिकंदर की बातें हो रही हों, लेकिन मोहनलाल की एम्पुरान के बारे में जो पता चला है उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म सिकंदर को हर लिहाज से Box Office पर टक्कर दे सकती है.
फिल्म की एडवांस बुकिंग ही 20 करोड़ के पार जा चुकी है, जो साबित करती है कि फिल्म रिलीज से पहले ही हिट होने की शुरुआत कर चुकी है. तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म से जुड़ी ऐसी क्या खास बातें हैं जो इसे साल 2025 की बेहद खास फिल्म बना सकती हैं.
एम्पुरान से जुड़ी खास बातें, मलयालम फिल्म होने के नाते
जहां तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में पिछले कुछ सालों से हाई बजट और मास फिल्में बन रही हैं, जैसे सालार, केजीएफ और पुष्पा 2, तो वहीं मलयालम सिनेमा छोटे बजट की बेहतरीन और सीरियस फिल्में बना रहा है. मार्को से लेकर आवेशम और मंजुम्मेल बॉयज इसका उदाहरण हैं. इसलिए एम्पुरान से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं.
L2: एम्पुरान से जुड़ी दिलचस्प बातें
- बड़े स्केल में बन रही है फिल्म: इस फिल्म को काफी बड़े स्केल में बनाया गया है. 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई इस फिल्म से पहले मलयालम में कोई भी फिल्म इतने बड़े बजट के साथ तैयार नहीं की गई है.
- इस फिल्म को गोट लाइफ वाले एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने साल 2019 में आई मोहनलाल की फिल्म लूसिफर को भी डायरेक्ट किया था. और वो उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू थी.
- लूसिफर और अब एम्पुरान दोनों में पृथ्वीराज सुकुमारन अहम रोल में हैं और ये फिल्म लूसिफर का सेकेंड पार्ट है.
- मुरली गोपी की लिखी स्टोरी पर ट्राइलॉजी सीरीज का प्लान किया गया था जिसमें से एम्पुरान दूसरी फिल्म है.
क्या मतलब है L2: एम्पुरान में L2 का?
इस फिल्म के नाम में L2 का मतलब है लूसिफर 2. यानी फिल्म का नाम इसीलिए ऐसा रखा गया है जिससे पुरानी फिल्म से इसका नाता फैंस को पता चल सके. इस फिल्म में पुरानी फिल्म की तरह केरल की राजनीति तक ही सीमित नहीं रहा गया है, बल्कि अब लूसिफर इंटरेनशनल हो गया है.
क्यों बड़ी हिट होने का माद्दा रखती है एम्पुरान
एल 2 एम्पुरान बड़ी हिट होने का माद्दा इसलिए भी रखती है क्योंकि इसका पुराना पार्ट सिर्फ 30 करोड़ में बना था और उसे 4 गुना से ज्यादा कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड 127 करोड़ कमाए थे. इस फिल्म ने तो यूएई में एमसीयू की कैप्टन मार्वल तक को पीछे छोड़ दिया था.
अब जब पुरानी फिल्म इस तरह से कमाल कर रही थी, तो नई फिल्म के ट्रेलर और उसके स्केल के साथ-साथ फिल्म को लेकर बना हुआ बज देखकर लग रहा है कि ये फिल्म भी सफलता की वैसी ही इबारत लिखेगी.
Sikandar vs L2: Empuraan
एल 2 एम्पुरान को लेकर ऊपर जितनी बातें हमने बताई हैं, उन्हें एक नजर में देखकर लग रहा है कि ये फिल्म सिकंदर को बराबर की टक्कर देगी. बेशक कई एनालिस्ट का मानना है कि सिकंदर सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनर बनते हुए पहले दिन 50 करोड़ कमा लेगी, लेकिन तब तक मोहनलाल की मलयालम फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच सकती है, क्योंकि इसके पास 2 एक्स्ट्रा दिन का समय रहेगा.
इसके बाद फ्यूचर इस बात पर डिपेंड करेगा कि दोनों को लेकर पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ किसका है. ऐसे में ये मुकाबला और इंट्रेस्टिंग होने वाला है.
और पढ़ें: कैंसर के इलाज के बीच फिर हिना खान ने बिखेरा हुस्न का जलवा, थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिए कातिल पोज
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News